Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

BEd Exam : राजस्थान में बीएड परीक्षा के दौरान दो फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार


 

BEd Exam : राजस्थान में बीएड परीक्षा के दौरान दो फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

राजस्थान के धौलपुर में निहालगंज पुलिस ने बीएड की परीक्षा के दौरान दो मुन्ना भाईयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस फर्जी परीक्षार्थियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि कमला कॉलेज में गुरुवार को बीआर कॉलेज और वर्धमान टीटी कॉलेज के परीक्षार्थी बीएड की परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा के दौरान जांच में कमला कॉलेज के स्टाफ को दो परीक्षार्थी फर्जी नजर आए। जांच करने पर दोनों परीक्षार्थी दूसरे परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा देते हुए मिले।

थाना प्रभारी ने बताया कि बीआर कॉलेज के परीक्षार्थी भला राम की जगह बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के धीमरी गांव का रहने वाला युवक रंजीत गुर्जर परीक्षा दे रहा था। वर्धमान टीटी कॉलेज के परीक्षार्थी रामवली की जगह करौली जिले के सूरौठ थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक दिनेश परीक्षा दे रहा था। कॉलेज संचालक की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें