CBSE आज कराएगा नेशनल एचीवमेंट सर्वे, तीसरी, 5वीं, 8वीं, 10वीं के छात्र लेंगे हिस्सा
भारत में 36 राज्यों के 733 जिलों के 1,23,000 स्कूलों के लगभग 39 लाख छात्र आज नेशनल एचीवमेंट सर्वे में हिस्सा लेंगे। सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाले इस सर्वे में तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षा के छात्र हिस्सा लेंगे। इस परीक्षा में ओएमआर शीट का प्रयोग किया जाएगा। इसके जरिए बच्चों की सीखने की क्षमता व उनकी शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन किया जाएगा। नेशनल एचीवमेंट सर्वे पूरे विश्व में होने वाला सबसे बड़ा सैंपल बेस एजुकेशन सर्वे है। यह पूरे भारतवर्ष में एक ही दिन कराया जा रहा है।
इससे पहले यह 2017 में हुआ था। यह हर तीन साल बाद होता है। इसे 2020 में होना था लेकिन कोविड के चलते इसे टाल दिया गया था। परीक्षा में सेंट्रल गर्वमेंट स्कूल, स्टेट गर्वनमेंट स्कूल, ऐडड और प्राइवेट स्कूल हिस्सा ले रहे हैं। यह परीक्षा बार है जब इसमें प्राइवेट स्कूल भी हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले प्राइवेट स्कूलों के 10वीं के सर्वे में शामिल किया जाता था जो कि अलग से होता था। एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने शिक्षा को बुरी तरह प्रभावित किया है। ऐसे में यह सर्वे बेहद अहम साबित होगा। एनएएस 22 भाषाओं में आयोजित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें