Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

आईटीआई अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, जानिए अब कैसे होगा चयन



आईटीआई अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, जानिए अब कैसे होगा चयन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रशिक्षण एवं सेवायोजना विभाग के नियंत्रणाधीन विभिन्न व्यवसायों के अनुदेशकों की भर्ती अब साक्षात्कार की जगह लिखित परीक्षा से कराएगा। इसके लिए दो विज्ञापन निकालते हुए आवेदन लिए जा चुके हैं। वर्ष 2015 के विज्ञापन में 28 व्यवसायों के कुल 559 और वर्ष 2016 में आवेदन में 30 व्यवसायों के 293 पदों के लिए आवेदन लिए गए थे।

आयोग की उपसचिव प्रियंका सिंह ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश अवर स्तरीय पदों पर सीधी भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से बंद कर दी गई है। आयोग ने सीधी भर्ती के शेष लंबित मामलों में भी संबंधित अधियाचनकर्ता विभागों का अभिमत प्राप्त करेगा और शासन से परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम का अनुमोदन प्राप्त कर लिखित परीक्षा से चयन की प्रक्रिया पूरी करेगा। सवाल पर गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग होगी। अनुदेशक पद पर भर्ती के लिए शासन ने 3 नवंबर को परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम को अनुमोदित कर दिया है। आयोग ने इसे अपनी वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर आलोड कर दिया गया है।  

परीक्षा योजना

भाग-एक विषयगत ज्ञान प्रश्नों की संख्या 60 और अंक 60

भाग-दो सामान्य ज्ञान प्रश्नों की संख्या 40 और अंक 40

 रोजगार कौशल 60 अंक

पहले भाग में अंग्रेजी साक्षरता पांच अंक, सूचना प्रौद्योगिकी साक्षारता 20 अंक के होंगे। पर्यावरण शिक्षा 10 अंक, श्रम कल्याण कानून 20 अंक व गुणवत्ता प्रबंधन पर पांच अंक के सवाल होंगे। भाग दो में सामान्य ज्ञान के 40 सवाल पूछे जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें