SSC GD Constable Exam 2021 : एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में कड़ा मुकाबला, सिर्फ यूपी और बिहार से इतने लाख अभ्यर्थी
SSC GD Constable Exam 2021 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से कांस्टेबल जीडी भर्ती-2021 की परीक्षा का आगाज मंगलवार से हो गया है। यह परीक्षा 15 दिसंबर तक तीन पालियों में ऑनलाइन मोड में होगी। पूरे देश में 68.5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके केंद्रीय क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत यूपी और बिहार के 19 शहरों में परीक्षा देने के लिए 2175962 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रयागराज में 12 केंद्रों पर तीन पालियों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 182340 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इन शहरों में होंगी परीक्षा
आगरा में सात, अलीगढ़ में एक, आरा में एक, बरेली में 3, भागलपुर में एक, गोरखपुर में दो, ग्रेटर नोयडा एक, झांसी तीन, कानपुर में 9, लखनऊ में 17, मेरठ में तीन, मुरादाबाद में एक, मुजफ्फरपुर में चार, नोयडा में 2, पटना में 24, प्रयागराज में 12, पुरनिया में 2 और वाराणसी में 16 केंद्रों पर परीक्षा होगी। यानी 19 शहरों के 111 केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में तीन पालियों में परीक्षा आयोजित की जा रहा है।
भर्ती परीक्षा के जरिए सीएपीएफ, एनआईए, एसएसए के कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के कुल 25271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें पुरुष कांस्टेबल के 22424 और महिला कांस्टेबल के 2847 पद हैं। बीएसएफ में 7545, सीआईएसएफ में 8464, एसएसबी में 3806, आईटीबीपी में 1431, एआर में 3785 और एसएसएफ में 240 वैकेंसी है। सीआरपीएफ और एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है।
वेतनमान - पेय लेवल -3 (21700-69100 रुपये)
लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सेक्शन से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 25-25 मार्क्स के होंगे। पेपर की अवधि 90 मिनट होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें