पॉलीटेक्निक: प्रवेश लेने का एक और मौका
प्रदेश भर की पॉलीटेक्निक संस्थानों में खाली रह गई एक लाख से अधिक सीटों को भरने के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का अतिरिक्त चरण आयोजित होगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने रिक्त सीटों को भरने के लिए 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक काउंसलिंग का 11 वां चरण कराने का निर्णय लिया है।
इससे पूर्व हुई दस चरणों की काउंसलिंग में दो लाख 32 हजार सीटों के सापेक्ष एक लाख 29 हजार 275 सीट ही भर पायी थीं।हालांकि प्रवेश परीक्षा में भी सीटों से कम ही संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि रिक्त सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग का एक चक्र और किया जा रहा है। जिसमें छूटे हुए छात्र काउंसलिंग में शामिल होकर प्रवेश ले सकते हैं। समय सारिणी www.jeecup.nic.in पर जारी कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें