Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 16 नवंबर 2021

तैयारी : अब UPSSSC PET से होगी एडेड माध्यमिक स्कूलों में लिपिकों की भर्ती



 तैयारी : अब UPSSSC PET से होगी एडेड माध्यमिक स्कूलों में लिपिकों की भर्ती

एडेड माध्यमिक स्कूलों में लिपिकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भर्ती के लिए अब प्रबंधकों की मनमानी खत्म होगी। प्रबंधक की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी। वहीं आधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पात्रता परीक्षा (पेट) में निश्चित पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले युवा ही इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में कैबिनेट बाईसर्कुलेशन में फैसला लिया गया।

पेट (PET) परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए युवाओं की टंकण परीक्षा होगी और इसमें सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। 20 नंबर का साक्षात्कार और 80 नंबर पेट परीक्षा के पर्सेंटाइल स्कोर से मेरिट बनाई जाएगी। वहीं कमेटी में प्रबंधक या प्रबंध तंत्र द्वारा नामित व्यक्ति इसका अध्यक्ष होगा। डीआईओएस, जिलाधिकारी, सेवायोजन अधिकारी द्वारा नामित सदस्य भी इस कमेटी का सदस्य होंगे। अभी तक प्रबंध तंत्र जिसे चाहते थे उसे भर्ती कर लेते थे। इसके लिए तय प्रक्रिया में सरकार का कोई दखल नहीं था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें