Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 25 दिसंबर 2021

हाईस्कूलों के 153 शिक्षक बनेंगे प्रधानाध्यापक, शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना



 हाईस्कूलों के 153 शिक्षक बनेंगे प्रधानाध्यापक, शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना

राज्य के हाई स्कूलों के 153 सहायक शिक्षक प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नत होंगे। 14 साल बाद प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति होगी। इसके लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने ऐसे 153 शिक्षकों की औपबंधिक सूची जारी कर दी है। इसमें 24 साल की की सेवा पूरी करने वाले स्नातकोत्तर योग्यता धारी शिक्षकों के नाम शामिल किए गए हैं। 

वहीं अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति श्रेणी के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान उच्च विद्यालय संवर्ग के 18 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले स्नातकोत्तर योग्यता धारी कार्यरत शिक्षकों को शामिल किया गया है। यह शिक्षक 31 दिसंबर 2021 के पूर्व 24 साल की सेवा पूरी कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक हर्ष मंगला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। 

उन्होंने जिलों को निर्देश दिया है कि डीईओ और बीईईओ के कार्यालय के नोटिस बोर्ड में जिले से संबंधित पूरी सूची अनिवार्य रूप से 10 जनवरी 2022 तक रखनी होगी। इसके अलावा पूरी लिस्ट शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। इस सूची के आधार पर आपत्ति और दावा लिए जाएंगे। 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने निर्देश दिया है कि सूची में दी गई जानकारी या छूटी गई जानकारी के अलावा वैसे स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक व शिक्षिका जो योग्यता और अहर्ता आधारित करते हैं और उनका नाम इस औपबंधिक सूची में नहीं है वह भी अगले 15 दिनों में दावा कर सकेंगे। इसके अलावा औपबंधिक सूची के सभी शिक्षक शिक्षिका और दावा करने वाले शिक्षक शिक्षिका से साक्षय के साथ-साथ उसका स्व अभिप्रमाणित प्रति को जुटाकर बार 12 जनवरी तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय कार्यालय में भेजना होगा। इसके बाद शिक्षा विभाग 15 जनवरी तक अंतिम वरीयता सूची प्रकाशित करेगा और प्रोन्नति की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें