सीसीएसयू में ऑनलाइन पढ़ने को हैं पांच हजार ई-कंटेंट
स्नातक-स्नातकोत्तर कोर्स में किताब उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कंटेंट से पढ़ने का विकल्प है। हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू भाषा से लेकर साइंस-कॉमर्स स्ट्रीम का कंटेंट टेक्स्ट, पीडीएफ, ऑडियो-वीडियो फॉर्मेट में प्राप्त किया जा सकता है। स्टूडेंट 124 विषयों में ई-कंटेंट डाउनलोड कर परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
ई-कंटेंट में टॉप-10 कोर्स
- तकनीकी-11799
- लाइब्रेरी एवं इंफोर्मेशन साइंस-11391
- मैनेजमेंट-5846
- समाजशास्त्र-4960
- कॉमर्स-3347
- फिजिक्स-3172
- लॉ-2881
- केमेस्ट्री-2674
- अर्थशास्त्र-2674
- स्किल-1824
सीसीएसयू में 4713 ई-कंटेंट अपलोड
उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन डिजिटल लाइब्रेरी वेबसाइट पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने 4713 ई-कंटेंट अपलोड किए हैं। कैंपस और कॉलेज में जारी समस्त कोर्स में छात्र ई-कंटेंट प्राप्त कर सकते हैं। सर्वाधिक अनुमोदित ई-कंटेंट डिजिटल लाइब्रेरी में अपलोड करने पर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने विश्वविद्यालय की प्रशंसा भी की थी।
टॉप-10 विश्वविद्यालय
- आगरा विश्वविद्यालय - 17725
- लखनऊ विश्वविद्यालय- 11776
- कांशी विद्यापीठ- 8618
- जीएलए मथुरा- 6957
- गलगोटियाज विश्वविद्यालय- 6134
- चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय- 4713
- शारदा विश्वविद्यालय - 3884
- बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय- 3089
- गोरखपुर विश्वविद्यालय- 2033
सीसीएसयू डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ.जमाल अहमद सिद्दकी ने बताया कि सभी विषयों के सरल भाषा में ई-कंटेंट छात्र वेबसाइट http://heecontent.upsdc.gov.in/ से डाउनलोउ कर सकते हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और कॉलेज शिक्षकों ने भी श्रेष्ठ ई-कंटेंट इस पोर्टल पर अपलोड किया है जो निर्धारित सिलेबस के अनुसार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें