बिहार में 40518 प्रधान शिक्षक एवं 6421 हेडमास्टरों की नियुक्ति का रास्ता साफ, जारी होगा संशोधित शिड्यूल
प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालयों में क्रमश 40518 प्रधान शिक्षक तथा 6421 हेडमास्टरों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। इसी महीने शिक्षा विभाग बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेज देगा। महीने के अंत तक विज्ञापन भी जारी हो जाने की संभावना है। प्रधानाध्यापक का संवर्ग प्रमंडलीय होने की वजह से रोस्टर क्लियरेंस प्रमंडलीय आयुक्त के जरिये हुआ है।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6421 प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने के लिए रोस्टर क्लियरेंस पूरा हो चुका है। वहीं 40518 प्रारंभिक विद्यालयों के लिए प्रधान शिक्षक पद के लिए रोस्टर क्लियरेंस 36 जिलों में हो चुका है। बिहार लोक सेवा आयोग को प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के पदों पर बहाली के लिए अधियाचना जल्द भेजी जाएगी। वहीं 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों के पदों पर बहाली के लिए शेष 1250 नियोजन इकाइयों में चयन प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी। 30020 माध्यमिक शिक्षकों की बहाली भी नये सत्र से पहले पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए संशोधित शिड्यूल जल्द जारी होगा।
बीपीएससी की इन दो वैकेसियों से भी मिलेगी नौकरी
इधर, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की ओर से द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा के साथ ही तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। दो वैकेंसियों में से द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रोस्टर वेरीफिकेशन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया गया है। बताया जाता है कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते या फिर जनवरी में द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा एवं तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया जा सकता है। बता दें कि द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा से नगर विकास सह आवास विभाग के अधीन 2188 निम्न वर्गीय लिपिक की नियुक्ति की जाएगी। एग्जाम के माध्यम से विभिन्न विभागों में 26 सौ से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसी तरह तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त एग्जाम से 2000 से अधिक पदों पर नियुक्ति होनी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें