Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

किशोरियों को निश्शुल्क प्रशिक्षण देगा नीड्स



 किशोरियों को निश्शुल्क प्रशिक्षण देगा नीड्स

सशक्त परियोजना के तहत जाब ट्रेनिग प्रोग्राम एक जनवरी से शुरू होने वाला है। क्षेत्र की किशोरियों को मौका देने के लिए नीड्स ने पहल की है। किशोरियों को नौकरी के लिए संस्था के कार्यकारी निदेशक मुरारी मोहन चौधरी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। कहा कि सशक्त परियोजना के तहत 30 किशोरी व निर्धारित उम्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और नौकरी दिलाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि समाज समुदाय की महिलाएं सशक्त बनकर सशक्त परियोजना का लाभ ले सकें।

जाब ट्रेनिग प्रोग्राम एक जनवरी 2022 से शुरू होना है। इसमें 30 युवतियों के लिए सीट आरक्षित है। यह परियोजना पूरे झारखंड के लिए है। इच्छुक सदस्य 15 दिसंबर तक अपना आवेदन दे सकते हैं। इस प्रशिक्षण के तहत चार कोर्स पढ़ाए जाएंगे एवं शत प्रतिशत नौकरी दिलाने की जिम्मेदारी संस्था की होगी। यह कोर्स आफिसियल सीरियल पैरामेडिकल नर्सिंग कोर्स हास्पिटल मेडिकल अटेंडेंट आफिस अटेंडेंट निशुल्क करवाएगी। इसके लिए किसी प्रकार का कोई फीस नहीं लगेगा। अपील किया कि 18 वर्ष पूरा करने वाली व 25 वर्ष के अंदर की समाज के गरीब तबके की महिलाएं व युवतियों के लिए चार कोर्स निशुल्क कराया जाएगा।

 शत प्रतिशत नौकरी दिलाने की संस्था की जिम्मेदारी होगी। इसके बाद भी भविष्य में किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो इसके लिए संस्था अभ्यर्थी व नौकरी लगे कंपनी से भी कांटेक्ट में रहेगी। आज विभिन्न सहयोगी संस्था के साथ जूम मीटिग कर आवश्यक जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि पूरे झारखंड में 30 आवेदन ही लिया जाएगा जिसमें 15 सीट सारवां के लिए रिजर्व रहेगा। सारवां प्रखंड के लिए आवासन की व्यवस्था नहीं होगी। दूर दराज से आने वाले महिला व आवेदकों के लिए आवासीय व्यवस्था खाना-पीना सभी संस्था की ओर से दी जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक मुरारी मोहन चौधरी, कार्यक्रम प्रबंधक मधु, प्रोजेक्ट आफिसर सिधु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर तन्मय साहा, विकास सिंह, अभिरुपा मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें