उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस भर्ती में एक पद पर 1300 अभ्यर्थी करेंगे दावा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रोग्रामर श्रेणी-2 के एक, कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड बी के तीन व औद्योगिक विकास विभाग में प्रबंधक सिस्टम के एक पद की भर्ती निकाली है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि तीन नवंबर से तीन दिसंबर तक आनलाइन आवेदन लिया गया। इसमें 260 अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर व फोटो त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं। अभ्यर्थियों को 17 दिसंबर तक त्रुटि दुरुस्त करने का समय दिया गया है। उन्हें तय समय के अंतर्गत आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर सही हस्ताक्षर व फोटो अपलोड करना होगा। ऐसा न करने वालों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।
आरओ/एआरओ-2021 प्री की उत्तरकुंजी जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तेजी दिखाते हुए आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2021 प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई हैं। वस्तुनिष्ठ प्रकारक सामान्य अध्ययन व सामान्य हिंदी विषय की चारों सीरीज (ए, बी, सी व डी) की प्रश्नपुस्तिकाओं की उत्तरकुंजी 13 दिसंबर तक वेबसाइट पर रहेगी। अभ्यर्थी प्रश्नपुस्तिका से मिलानकर साक्ष्य के साथ अपनी आपत्ति का प्रत्यावेदन 14 दिसंबर तक दे सकेंगे। लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2021 का विज्ञापन पांच मार्च को जारी किया था। इसके तहत कुल 337 पद की भर्ती निकाली गई है। इसमें सामान्य चयन के 228 व विशेष चयन के 109 पद शामिल हैं। प्रारंभिक परीक्षा पांच दिसंबर को प्रदेश के 22 जिलों में 1214 केंद्रों पर आयोजित हुई। इस भर्ती परीक्षा के लिए 5,59,155 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, लेकिन परीक्षा में 2,74,571 ही शामिल हुए।
प्रदेश को मिले 25 कर्मशाला अनुदेशक : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कर्मशाला अनुदेशक फिटिंग-प्लंबिंग भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों से सीधी भर्ती के तहत आवेदन लिया गया था। साक्षात्कार 29 व 30 नवंबर, एक दिसंबर को लिया गया। इसमें कुल 25 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयनितों में सौरभ कुमार पांडेय, रविशंकर, दीपक पाल, कुशल शर्मा, अनिल कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, धर्म चंद्र, सौरभ कुमार पांडेय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, सतीश चंद्र, मो. आदिल, यशवंत सिंह, सरोज कुमार सिंह, सुरेंद्र पाल, अनिल कुमार पाल, वीरेंद्र कुमार, सोनिया सिंह, सीमा पटेल, रामवीर सिंह, आशीष कुमार, किशन आर्य, अशोक कुमार, प्रियंका गुप्ता, ऊषा शुक्ला शामिल हैं। आयोग के संयुक्त सचिव लखन लाल शिवहरे ने सशर्त चयनितों को तय समयसीमा के अंतर्गत समस्त शैक्षिक दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने वालों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।
दूसरे अभ्यर्थी का चयन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता वाणिज्य के 87 पदों की भर्ती निकाली थी। साक्षात्कार का परिणाम एक अप्रैल 2021 को घोषित किया गया। इसमें क्रम संख्या-64 में चयनित अभ्यर्थी ने आयोग को ई-मेल करके बताया कि वो कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे। ऐसी स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी का अभ्यर्थन निरस्त करके उनकी जगह दिलशाद अंसारी का चयन किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें