Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

Allahabad High Court RO/ARO 2021: आरओ/एआरओ पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में आ सकते हैं भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास से जुड़े ये महत्वपूर्ण सवाल, क्या आपको पता है इन प्रश्नों का उत्तर



 Allahabad High Court RO/ARO 2021: आरओ/एआरओ पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में आ सकते हैं भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास से जुड़े ये महत्वपूर्ण सवाल, क्या आपको पता है इन प्रश्नों का उत्तर

इलाहाबाद  हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की भर्ती के लिए एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आरओ का एग्जाम 10 से 12 दिसंबर जबकि एआरओ के लिए 14 से 20 दिसंबर तक परीक्षाएं होंगी। इन कैंडिडेट्स को ऑनलाइन मोड में 200 अंकों की परीक्षा देनी होगी जिसके लिए उन्हें तीन घंटे का समय मिलेगा। अभ्यर्थी द्वारा प्रश्नपत्र में पूछे जाने वाले प्रत्येक सवाल के लिए सही उत्तर देने पर एक अंक दिया जाएगा, जबकि गलत उत्तर दिए जाने पर अंकों में किसी भी तरह की कटौती नहीं की जाएगी।

 उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड इलाहाबाद हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे अभ्यर्थियों को बता दें कि समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर होने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा में भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास से जुड़े कई प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में कुछ महत्वपूर्ण सवालों को साझा किया गया है,  

एग्जाम में पूछे जाते हैं इस तरह के सवाल:

1. बंगाल विभाजन के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?

उत्तर.  सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने ।  

2.’नील दर्पण’ के लेखक कौन थे?

उत्तर. दीनबंधु मित्रा।  

3.रामप्रसाद बिस्मिल का नाम किससे सम्बद्ध है?

  उत्तर. काकोरी कांड से।   

4.’आजाद हिन्द फौज’ का प्रधान कार्यालय कहा स्थित था?

उत्तर. रंगून।  

5.असहयोग आंदोलन वापस ले लिया गया था?

उत्तर. चौरी-चौरा घटना के बाद।   

6.बंगाल के विभाजन के समय, बंगाल का गवर्नर कौन था?

उत्तर. सर एंड्रूज फ्रेजर।  

7.ब्रिटिश पत्रकार एचडब्लू नेविन्सन जुड़े थे?

उत्तर. स्वदेशी आंदोलन से।  

8.कौन सर्वोदय योजना की रूपरेखा तैयार करने में सम्मिलित था?

उत्तर. जयप्रकाश नारायण।  

9.हेडगेवार ने किस वर्ष ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ की स्थापना की?

उत्तर. 1925।  

10.’इंडियन ओपिनियन ‘ पत्रिका के प्रथम संपादक थे?

उत्तर. मनसुखलाल नजर।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें