Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

रेलवे की परीक्षा का नतीजा 15 जनवरी को आएगा, लाखों अभ्यर्थी लंबे समय से कर रहे हैं इंतजार



 रेलवे की परीक्षा का नतीजा 15 जनवरी को आएगा, लाखों अभ्यर्थी लंबे समय से कर रहे हैं इंतजार

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट 15 जनवरी 2022 को आएगा। पिछले वर्ष दिसंबर से जुलाई 2021 तक आयोजित इस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का लाखों अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आरआरबी के अनुसार इसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा 14 से 18 फरवरी तक होगी।

रेलवे ने हजारों पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया दो वर्ष पहले शुरू की थी। इस दौरान तमाम पदों के लिए दो करोड़ से ज्यादा आवेदन आए। रिकार्ड आवेदन की वजह से यह परीक्षा आरआरबी के माध्यम से सात चरणों में कराई। आरआरबी प्रयागराज की बात करें इसके अधीन तकरीबन चार हजार पदों के लिए दस लाख परीक्षार्थियों ने सीबीटी-वन की परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) दी। अब 15 जनवरी को रिजल्ट आने के बाद कुल पदों के सापेक्ष 20 गुना अभ्यर्थी सीबीटी-टू की परीक्षा देंगे। आरआरबी चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि सीबीटी टू की परीक्षा भी ऑन लाइन ही होगी। इसके बाद कुछ पदों के लिए बाद में साइको टेस्ट आदि होंगे। उसका कार्यक्रम बाद में जारी होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें