Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

Allahabad University Admission 2021 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीएससी कोर्स के लिए नया कटऑफ जारी



 Allahabad University Admission 2021 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीएससी कोर्स के लिए नया कटऑफ जारी

इविवि के नए शैक्षिक सत्र में दाखिले की प्रक्रिया शुरू है। इसी क्रम में प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से गुरुवार को बीएससी पाठ्यक्रमों के लिए नया कटऑफ जारी किया गया। कोआर्डिनेटर प्रो. केएन उत्तम के मुताबिक चार दिसंबर को बीएससी गणित में सभी वर्ग में 166 या अधिक अंक वाले को बुलाया गया है। पांच को ईडब्ल्यूएस के 155 या अधिक बीएससी बायो में एसटी वर्ग के 58 या अधिक अंक वालों को बुलाया गया है। इसी दिन बीएससी होमसाइंस में ईडब्ल्यूएस के 102 या अधिक, ओबीसी के 55 या अधिक अंक वालों को बुलाया गया है। इविवि में गुरुवार को बीएलएलबी में 50 ने दाखिला लिया। प्रो. आईआर सिद्दीकी के अनुसार ओबीसी वर्ग में 30, ईडब्ल्यूएस में 11, एससी में 8 और एसटी में एक ने प्रवेश लिया।

108 छात्राओं को मिलेगा हॉस्टल

इविवि के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर केपी सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार परास्नातक की कुल 108 छात्राओं को हॉस्टल आवंटित किए गए हैं। महिला कॉलेज परिसर के हॉस्टलों हाल ऑफ रेजीडेंस, सरोजनी नायडू एवं महादेवी वर्मा के लिए यह कमरे आवंटित किए गए हैं।

एमबीए में प्रवेश के लिए इंटरव्यू 15 को

इविवि की पीआरओ डॉ. जया कपूर की ओर से जारी सूचना के अनुसार मोतीलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (मोनिरबा) ने एमबीए में प्रवेश के लिए गुरुवार को शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी। अब 15 दिसंबर को चयनित अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए सुबह 08:30 बजे बुलाया गया है।

आर्य कन्या में प्रवेश आज से

आर्य कन्या गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रमा सिंह के अनुसार बीए प्रवेश के लिए यूजीएटी में शामिल छात्राएं शुक्रवार से कॉलेज में संपर्क कर सकती हैं। वहीं, बीकॉम में दाखिले के लिए सामान्य श्रेणी में 60 या अधिक अंक, ओबीसी में 40 या अधिक अंक वाली और एससी/एसटी की सभी छात्राएं प्रवेश ले सकती हैं।

नवप्रवेशियों के लिए बनी हेल्प डेस्क

इविवि प्रशासन ने नवप्रवेशियों के लिए हेल्पडेस्क बनाई है। डेस्क में प्रो. बेचन शर्मा, डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. विवेक कुमार पांडेय, डॉ. सुरभि त्रिपाठी और डॉ. सुधीर कुमार सिंह को शामिल किया गया है। प्रवेश भवन पर डेस्क के सदस्य छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निराकरण करेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें