CBSE Board Exam 2021: CBSE के 12वीं के छात्रों की बढ़ी मुश्किलें, बोर्ड ने छात्रों के लिए नियम सख्त करने का निर्देश दिया
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की दसवीं और बारहवीं की टर्म-I परीक्षाएं अपने निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के आधार पर जारी हैं। इन एग्जाम के बाद स्टूडेंट्स को टर्म-II एग्जाम देना होगा जिसके बाद स्टूडेंट्स का फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा। लेकिन इस बीच केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर बारहवीं की फिलहाल बची हुई परीक्षाओं के दौरान सख्ती बरतने का निर्देश जारी किया है जिसके लिए बोर्ड ने कुछ नियम भी जारी किए हैं। 12वीं कक्षा के एग्जाम 30 दिसंबर तक होंगे और इस दौरान बोर्ड द्वारा केंद्र व्यवस्थापकों को बाकी परीक्षाओं में और सख्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इन नियमों को जानने के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।
जारी नोटिस में किस तरह के दिए गए हैं निर्देश
- सम्बद्ध स्कूलों को पहले बोर्ड से पासवर्ड में प्राप्त होंगे। सीबीएसई द्वारा सुबह 10:45 बजे ऑपरेशन कोड स्कूलों को भेजा जाएगा।
- अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी उपस्थित होने वाले छात्र सुबह 10:45 बजे तक परीक्षा हॉल में प्रवेश कर लें। यह एंट्री देने का अंतिम समय होगा।
- परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुँचने वाले छात्र-छात्राओं की अच्छी तरह से तलाशी ली जाए।
- विद्यालयों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रश्नपत्र निर्धारित अवधि के भीतर प्रिन्ट हों और उनके मुद्रण की उचित व्यवस्था करें।
- परीक्षा केंद्रों में उसी दिन प्रश्नपत्रों के मूल्यांकन की व्यवस्था 16 दिसंबर 2021 से बंद कर दी जाएगी।
- केंद्र अधीक्षक को परीक्षा के बाद 15 मिनट के अंदर सभी ओएमआर शीट को ऑब्जर्वर की मौजूदगी में पैक कर सील कर देना होगा।
- इसके अलावा अन्य कई निर्देश दिए गए हैं। जिन्हें जानने के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं बोर्ड एग्जाम के मॉडल पेपर
- सबसे पहले स्टूडेंट्स को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां शैक्षणिक वेबसाइट वाले विकल्प का चुनाव करना होगा।
- इस ऑप्शन का चयन करते ही CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
- होमपेज पर दिखाई दे रहे सैंपल क्वेश्चन पेपर-2021-22 वाले विकल्प पर जाना होगा।
- जहां से स्टूडेंट्स अपनी कक्षा व विषय के मुताबिक जरूरी मॉडल पेपर की पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे।
- इस पीडीएफ को छात्र आसानी से प्रिन्ट भी कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें