UPSSSC PET 2021: पीईटी में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सबसे शानदार मौका, इस विभाग में निकाली गई हैं नौ हजार से अधिक पदों पर भर्तियां
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी के दरवाजे खोलने शुरू कर दिए हैं। यूपीएसएसएससी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के 9,212 पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर 2021 से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए पांच जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि हो जाने पर कैंडिडेट्स को अपने आवेदन फॉर्म में 12 जनवरी तक संशोधन करने का मौका भी दिया गया है। अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। इसके बाद यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास एएनएम की भी डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी का पंजीकरण एएनएम काउंसिल, लखनऊ में होना चाहिए।
आयुसीमा
यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन द्वारा हेल्थ वर्कर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें