CBSE Class 10 English Paper Analysis, Answer Key 2021: अधूरे थे इंग्लिश के 2 प्रश्न, एक था सिलेबस से बाहर, पढ़ें परीक्षा का पूरा एनालिसिस
CBSE Class 10 Term 1 English Paper Analysis: सीबीएसई ने आज कक्षा 10 की इंग्लिश टर्म -1 बोर्ड परीक्षा आयोजित की। परीक्षा MCQ पैटर्न में आयोजित की गई थी और उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 90 मिनट का समय दिया गया था। CBSE कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए यह टर्म -1 की आखिरी परीक्षा थी। आइए जानते हैं कैसी रही परीक्षा, यहां पढ़ें पूरा एनालिसिस।
Today's English exam was very difficult😭
— आदित्य त्रिपाठी⚡ (@adityanaveenT) December 11, 2021
Also two questions were incomplete and one question has same options.
Why CBSE whyyyy???#cbseterm1 #cbseenglish #cbseclass10 #CBSEBoardExams2022 #term1 #cbse
सबसे पहले बता दें. इंग्लिश का पेपर का पैटर्न सैंपल पेपर पर आधारित तो, जो बोर्ड ने जारी किया था। जिन छात्रों ने सैंपल पेपर की अच्छे से प्रैक्टिस की थी, उनके लिए पेपर हल करना आसान था। वहीं आपको बता दें, प्रश्न संख्या 13 और प्रश्न 14 में अधूरे पाए गए क्योंकि इसमें प्रश्न नहीं थे, लेकिन चार ऑप्शन थे। ऐसे में छात्रों के लिए मुश्किल ये थी कि बिना सवालों के जवाब कैसे दें। परीक्षा के दौरान छात्र घबरा गए थे। इसी के साथ एक प्रश्न जिसकी संख्या 22 है, वह सिलेबस से बाहर था और प्रश्न में विराम चिह्न त्रुटियां थीं। छात्रों ने ट्विवटर के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
Today's English exam was very difficult😭
— आदित्य त्रिपाठी⚡ (@adityanaveenT) December 11, 2021
Also two questions were incomplete and one question has same options.
Why CBSE whyyyy???#cbseterm1 #cbseenglish #cbseclass10 #CBSEBoardExams2022 #term1 #cbse
केन्द्रीय विद्यालय की एक छात्रा मिताली आहूजा ने कहा, "प्रश्न आसान थे, लेकिन पेपर में बहुत सारी गड़बड़ियां थीं। प्रश्न संख्या 13 और 14 में प्रश्न ही नहीं था, वहीं सेक्शन C साहित्य में ऑप्शन मुश्किल थे। सेक्शन B (ग्रामर) आसान और स्कोरिंग था और सेक्शन C (साहित्य) में प्रश्न आसान थे लेकिन विकल्प मुश्किल थे।इस बीच, जैन इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल (JIRS), बेंगलुरु में इंग्लिश की शिक्षिका अर्पणा बोहरा ने कहा कि पेपर अच्छा था, जिन बच्चों ने प्रश्नों को बारिकी से समझा और पेपर के कांसेप्ट को समझा, उनके लिए इसे हल करने में जरूर आसानी आई होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें