प्राविधिक शिक्षा को बेहतर रोजगारपरक बनाएंगे: जितिन प्रसाद
तकनीकी शिक्षा को जितना बेहतर तरीके से रोजगारपरक बनाया जाएगा नौजवानों को उतने ही रोजगार मिलेंगे। वे इस दिशा में प्राविधिक शिक्षा ले रहे युवा पीढ़ी, छात्र छात्राओें से भी बात कर उनकी राय लेंगे जिससे उन्हें भविष्य में रोजगार मिले तथा उनकी आमदनी भी बढ़े। मंत्री ने कहा कि प्राविधिक शिक्षा इतनी महत्वपूर्ण है कि आनेवाले समय में राष्ट्र जो विश्वपटल पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा उसका निर्धारण तकनीकी शिक्षा की फौज करेगी।
उन्होने बांकेबिहारी मन्दिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की और शरणागति आश्रम में संत समाज का आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने कहा कि संत राष्ट्र निर्माण की धुरी हैं। मुख्यमंत्री स्वयं संत हैं इसलिए संत समाज देश व प्रदेश के विकास के साथ राम राज की स्थापना करने के लिए मुख्यमंत्री सहयोग करें। संतों महन्त मदनमोहन दास, महन्त लाड़नी दास, धर्माचार्य रसिया बाबा, डॉ मनोज मोहन शास्त्री, संजीव कृष्ण ठाकुर ने भी मंत्री को इस अवसर पर आशीर्वाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें