DG Shakti Portal 2021-22: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी लांच की गई फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना लांच की गई थी। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन मुहैया करवाए जाएंगे। इस योजना के प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा डीजी शक्ति पोर्टल लांच किया गया है। आपको इस लेख के माध्यम से dgshakti portal 2021-22 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। इस लेख को पढ़कर आप डीजी शक्ति login व registration के साथ इस पोर्टल को लॉन्च करने का उद्देश्य एवं इसके लाभ से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। यदि आप UP free tablet/smartphone yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई DG शक्ति पोर्टल से संबंधित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
डीजी शक्ति पोर्टल- DG Shakti
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना लांच की गई थी। जिसके माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को मुफ्त टेबलेट एवं स्मार्टफोन मुहैया कराए जाएंगे। इस योजना के प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार डीजी शक्ति पोर्टल लांच करने जा रही है। इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों का पंजीकरण विश्वविद्यालयों द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन एवं टेबलेट के वितरण का डाटा भी पोर्टल पर स्टोर किया जाएगा। लगभग 2.5 लाख टैबलेट एवं 5 लाख स्मार्टफोन पहली लौट में इस योजना के अंतर्गत वितरित किए जाएंगे। स्मार्टफोन एवं टेबलेट का वितरण दिसंबर के दूसरे सप्ताह से आरंभ कर दिया जाएगा। अब लाभार्थियों को आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अलावा लाभार्थियों को टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए कहीं भी पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है।
विश्वविद्यालय स्तर पर की जाएगी dgshakti Portal पर डाटा फीडिंग
लाभार्थियों का डाटा यूनिवर्सिटी के माध्यम से फीड किया जाएगा। महाविद्यालयों द्वारा छात्रों का डाटा विश्वविद्यालयों को दिया जाएगा। विश्वविद्यालय पोर्टल पर यह डाटा फीड करेंगे। जिसके पश्चात पात्र छात्रों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। अब तक 27 लाख छात्रों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। बचे हुए छात्रों की डाटा फीडिंग की प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर ली जाएगी। इसके अलावा समय-समय पर छात्रों को उनके मोबाइल एवं ईमेल आईडी के माध्यम से वितरण से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी। जेम पोर्टल पर स्मार्टफोन एवं टैबलेट खरीदने के लिए सरकार द्वारा 4700 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया है।
'डीजी शक्ति' पोर्टल के जरिए होगा स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण pic.twitter.com/X3WG4wNIZ5
— Government of UP (@UPGovt) December 1, 2021
जिसके लिए कई कंपनियों ने टेंडर किए हैं। इन कंपनियों में सैमसंग, एसर, लावा आदि जैसी कंपनियां शामिल है। दिसंबर के पहले सप्ताह तक वर्क आर्डर जारी करने की संभावना है। dgshakti Portal के माध्यम से भविष्य में विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
मुख्य विशेषता dgshakti Portal
योजना का नाम dgshakti Portal
किसने आरंभ की उत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्य यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत पंजीकरण करना
आधिकारिक वेबसाइट जल्द लॉन्च की जाएगी
साल 2021
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
राज्य उत्तर प्रदेश
dgshakti Portal 2021-22 का उद्देश्य
डिजी शक्ति पोर्टल का मुख्य उद्देश्य यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत पात्र छात्रों का पंजीकरण करना है। इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से योजना का प्रबंधन एवं वितरण के डाटा को स्टोर किया जाएगा। प्रदेश के नागरिकों को यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय मैं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सभी छात्रों का डाटा विश्वविद्यालय स्तर पर फीड किया जाएगा। जिसके पश्चात सभी पात्र छात्रों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस प्रक्रिया से समय और पैसे दोनों की बचत होगी। इसके अलावा प्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी। डीजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से भविष्य में विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
यूपी डीजी शक्ति पोर्टल के लाभ तथा विशेषताएं
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना लांच की गई थी। जिसके माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को मुफ्त टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे। इस योजना के प्रबंधन एवं आवेदन के लिए सरकार द्वारा डिजी शक्ति पोर्टल लांच किया गया है।
- इस पोर्टल के माध्यम से यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना के वितरण का डाटा भी स्टोर किया जाएगा।
- लगभग 2.5 लाख टेबलेट एवं 5 लाख स्मार्टफोन पहली लॉट में इस योजना के अंतर्गत वितरित किए जाएंगे।
- दिसंबर के दूसरे सप्ताह से स्मार्टफोन एवं टेबलेट का वितरण आरंभ हो जाएगा।
- लाभार्थियों को आवेदन करने के लिए ना किसी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता है ना ही किसी प्रकार का ऑनलाइन पंजीकरण करने की आवश्यकता है।
- इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण यूनिवर्सिटी स्तर पर किया जाएगा।
- लाभार्थियों का डाटा यूनिवर्सिटी के माध्यम से फीड किया जाएगा। महाविद्यालय द्वारा छात्रों का डाटा विश्वविद्यालयों को दिया जाएगा। विश्वविद्यालय पोर्टल पर छात्रों का डाटा फीड करेगा। जिसके पश्चात छात्रों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- लगभग 27 लाख छात्रों का डाटा अब तक पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है।
- शेष छात्रों की डाटा फीडिंग की प्रक्रिया भी जल्द पूर्ण कर ली जाएगी।
- सभी छात्रों को समय-समय पर उनके मोबाइल एवं ईमेल आईडी के माध्यम से वितरण से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।
- जेम पोर्टल पर स्मार्टफोन एवं टैबलेट खरीदने के लिए सरकार द्वारा 4700 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया जा चुका है।
- दिसंबर के पहले सप्ताह तक वर्क आर्डर जारी किया जा सकता है।
- भविष्य में विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भी इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी।
dgshakti Portal 2021-22 पर पंजीकरण करने की पात्रता
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- छात्र निजी या सरकारी स्कूल में अध्ययनरत होना चाहिए।
- परिवार की वार्षिक आय ₹200000 रुपए या इससे कम होनी चाहिए।
- आवेदक ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल या डिप्लोमा में अध्ययनरत होना चाहिए।
प्रदेश सरकार 01 करोड़ नौजवानों को टैबलेट/स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 19, 2021
स्नातक, परास्नातक, तकनीकी और डिप्लोमा के नौजवानों को इस योजना के साथ जोड़ा जाएगा: #UPCM श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/r1PAaY1ilU
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक खाते का विवरण
- आय प्रमाण पत्र
- मार्कशीट
- सर्वप्रथम आपको डीजी शक्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- आपको होम पेज पर पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा।
- आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको लॉगइन क्रैडेंशियल्स दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
- इसके पश्चात आपको अपलोड स्टूडेंट डाटा के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
- इस पेज पर आपको छात्र से संबंधित सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप छात्र का पंजीकरण कर सकेंगे।
- सबसे पहले आपको डीजी शक्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुलकर आएगा।
- आपको इस फॉर्म में अपना यूजरनेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- इसके पश्चात आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप लॉग इन कर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें