UPHESC Assistant Professor Recruitment : यूपीएचईएससी ने गलती सुधारकर जारी की 2 विषयों की संशोधित आंसर की
UPHESC Assistant Professor Recruitment : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) दो विषयों की 'आंसर की' में अपनी गलती सुधारते हुए संशोधित आंसर की जारी की है। शुक्रवार को आयोग की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, सहायक प्रचार्य (Assistant Professor) के 47 विषयों की भर्ती परीक्षा तीन चरणों 30 अक्टूबर 2021, 13 नवंबर व 28 नवंबर 2021 को लिखित परीक्षा संपन्न हुई थी। इस परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी 10 दिसंबर को व पांच विषयों की आंसर की 14 दिसंबर को जारी की गई थी।
आयोग ने कहा है कि आंसर की जारी करने की तिथि को ही पादप रोग एवं संगीत सितार के अभ्यर्थियों द्वारा उत्तर कुंजी में त्रुटि होने की सूचना दी गई जिसके बाद आयोग ने अभ्यर्थियों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए दो विषयों पादप रोग व संगीत सितार की आंसर की फिर से जारी की है। यह आंसर की भी अनंतिम है।इस अनंतिम संशोधित आंसर की आधार पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 21-12-2021 तक का समय दिया गया है। अभ्यर्थी साक्ष्य सहित अपनी आपत्तियां आयोग के ई-मेल - uphescobjection50@gmail.com पर भेज सकते हैं।
UPHESC Assistant Professor Recruitment Exam Answer Key Notice
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें