UPPSC : आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा के एक सवाल के लिए तीन जवाब, अभ्यर्थी कन्फ्यूज्ड
प्रश्नपत्र के डी सीरीज में प्रश्नसंख्या 25 में पूछा गया था कि ब्रिटिश भारत में सैन्य बल पर केंद्रीय राजस्व का कुल कितना प्रतिशत व्यय होता था। इस प्रश्न के विभिन्न किताबों में तीन अलग-अलग जवाब मिले हैं। विपिन चंद्रा की किताब में पेज संख्या 156 में इसका जवाब लगभग 52 प्रतिशत लिखा है। जबकि बीएल ग्रोवर की पुस्तक में 33 प्रतिशत दिया है।
एक अन्य पुस्तक में इस प्रश्न का सही जवाब 40 प्रतिशत लिखा है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि ऐसे विवादित प्रश्न किसी निहित स्वार्थ के कारण बनाए जाते हैं। क्या 140 प्रश्न ऐसे नहीं बनाए जा सकते जो निर्विवाद हों। ऐसे प्रश्न बनाने वाले विषय विशेषज्ञ को बर्खास्त कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ के आरोप में जेल भेज देना चाहिए।
गौरतलब है कि प्रदेश के 22 जिलों में पांच दिसंबर को आयोजित आरओ/एआरओ 2021 प्री में पंजीकृत 5,59,155 अभ्यर्थियों में से 2,74,571 (49.10 प्रतिशत) अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सर्वाधिक 62 प्रतिशत अभ्यर्थी प्रयागराज में उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें