IGNOU January 2022: शुरू हुए फ्रेश एडमिशन, 31 जनवरी है आवेदन करने की आखिरी तारीख
जो उम्मीदवार MSCMACS, PGDMCH, PGDGM, PGDHHM, DNA, PGDHIVM और PGCMDM कोर्सेज में प्रवेश लेना चाहते हैं। इन कोर्सेज के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।
The January 2022 Fresh-Admission cycle has commenced. Last date of Fresh-Admissions for the January 2022 Session is 31st January 2022.https://t.co/7U6I9tUbCF
— IGNOU (@OfficialIGNOU) December 25, 2021
IGNOU January 2022 Session: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in. पर जाएं।
स्टेप 2- ' IGNOU January 2022 Session' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और खुद को रजिस्ट्रर करें।
स्टेप 4- अब सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5- अब आवेदन फीस भरें।
स्टेप 6- आप चाहें तो आवेदन फॉर्म भविष्य के लिए डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।
आवेदन फीस
उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन फीस भरनी होगी, आपको बता दें, फीस रिफंड नहीं की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें