Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 8 दिसंबर 2021

UP SI Recruitment 2021: अगर अच्छी नहीं गई लिखित परीक्षा तो भी दौड़ की शुरू कर दें तैयारी, इस नियम के तहत आपको मिल सकते हैं एक्स्ट्रा मार्क्स



 UP SI Recruitment 2021: अगर अच्छी नहीं गई लिखित परीक्षा तो भी दौड़ की शुरू कर दें तैयारी, इस नियम के तहत आपको मिल सकते हैं एक्स्ट्रा मार्क्स

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर (SI) समेत 9,534 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही लिखित परीक्षा समाप्त हो गई है और अब अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। गौरतलब है कि SI समेत 9,534 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 12 नवंबर से शुरू हुई थी। इस परीक्षा को 3 फेज में आयोजित किया गया था और आखिरी फेज की परीक्षा 2 दिसंबर को समाप्त हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा आयोजित की जा रही इस भर्ती के जरिए SI के 9,027, प्लाटून कमांडर के 484 तथा फायर ऑफिसर के 23 पदों पर भर्ती की जानी है।

मिल सकते हैं एक्स्ट्रा मार्क्स :

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में SI समेत 9,534 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा में शामिल जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा अच्छा नहीं गया है उन्हें भी इस भर्ती के अगले चरण यानी दौड़ की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। दरअसल इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाएगी। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद अभ्यर्थियों को कम प्रश्नों को हल करने पर भी थोड़े एक्स्ट्रा मार्क्स मिल सकते हैं।

क्या है नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था :

एक अधिक शिफ्ट्स में होने वाली परीक्षाओं में कभी आसान प्रश्न आते हैं तो कभी कठिन। ऐसी स्थिति में मार्क्स के असमान वितरण को रोकने के लिए एक फॉर्मूले के तहत जिस शिफ्ट में कठिन प्रश्न आते हैं,उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों को कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स देकर और जिस शिफ्ट में आसान प्रश्न आते हैं उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों का कुछ मार्क्स काट कर यह सुनिश्चित किया जाता है कि सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से नंबर मिल सके। SI समेत 9534पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भी इसी आधार पर नंबर मिलेंगे। इसलिए अगर आपके पाली में कठिन प्रश्न आए थे तो ऐसा संभव है कि आपको कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स मिल जाएं।

कब तक जारी होगा रिजल्ट :

लिखित परीक्षा के रिजल्ट को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि UPPBPB इसे इस माह के आखिर तक या अगले माह की शुरुआत में जारी कर सकती है। हालांकि,फाइनल रिजल्ट से पहले अभ्यर्थियों को आंसर-की उपलब्ध कराई जाएगी, जो कि UPPBPBकी वेबसाइट पर जल्द ही जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को इस संबंध में जानकारी के लिए UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें