CTET/UPTET 2021 : CTET से टकरा सकती है UPTET आयोजन की तारीख, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के आयोजन की नई तारीखों का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि 28 नवंबर को आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के पेपर लीक हो जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में से एक UPTET में शामिल होने के लिए तकरीबन 21.65 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। साल में एक बार आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा पहले ही अपने शेड्यूल से बहुत पीछे चल रही है इसलिए अभ्यर्थी जल्द से जल्द इस परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं।
अब कब होगी परीक्षा :
पेपर लीक की वजह से 28 नवंबर को आयोजित होने वाली UPTET के रद्द होने के बाद UPBEB जल्द से जल्द इसके आयोजन में जुट गई है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UPBEB इस परीक्षा को एक महीने के भीतर फिर से आयोजित करेगी और परीक्षा की नई तारीख का ऐलान एक सप्ताह के भीतर किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को इस संबंध में जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
CTET से टकरा सकती है UPTET आयोजन की तारीख :
UPBEB ने UPTET का आयोजन 1 महीने के भीतर करवाने का ऐलान तो कर दिया है लेकिन ऐसा होने पर कई अभ्यर्थियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) भी 16 दिसंबर से शुरू हो रही है और यह 13 जनवरी तक चलेगी। अगर UPTET का आयोजन एक माह के भीतर किया जाता है तो CTET और UPTET के आयोजन की तारीख आपस मे टकरा सकती है। ऐसी स्थिति में उन अभ्यर्थियों को नुकसान उठाना पड़ेगा, जिन्होंने UPTET और CTET दोनों में शामिल होने के लिए आवेदन किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें