UPSSSC 2021: लेखपाल भर्ती के लिए कब होगी परीक्षा और इसमें पूछे जाएंगे किस डिफिकल्टी लेवल के प्रश्न
उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से लेखपाल के 7,882 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में पिछले कई सालों से लेखपाल के पदों पर भर्ती नहीं हुई है इसलिए इस भर्ती को लेकर राज्य के युवा काफी उत्सुक हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती में सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा जो 24 अगस्त को आयोजित हुई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल हुए हैं। हालांकि UPSSSC ने अब तक यह जानकारी नहीं दी है कि PET में कितना स्कोर करने वाले अभ्यर्थी लेखपाल भर्ती में शामिल हो सकेंगे।
पूछे जाएंगे किस डिफिकल्टी लेवल के प्रश्न :
लेखपाल भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के मन मे अक्सर यह प्रश्न आता है कि इसमें किस डिफिकल्टी लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन नहीं जारी होने की वजह से अभ्यर्थियों को उनके इस सवाल का जवाब नहीं मिल पा रहा है। हालांकि,पिछली लेखपाल भर्ती में अभ्यर्थियों से बारहवीं के स्तर के प्रश्न पूछे गए थे और साथ ही इसमें शामिल होने के लिए बारहवीं पास होने की योग्यता मांगी जाती है। इसलिए यह संभव है कि वर्तमान लेखपाल भर्ती में भी अभ्यर्थियों से बारहवीं के स्तर के ही प्रश्न पूछे जाए। अभ्यर्थियों को इस संबंध में पूरी जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही मिल पाएगी, जो कि जल्द ही UPSSSC की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
कब तक हो सकती है परीक्षा :
लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा नवंबर महीने में ही प्रस्तावित थी, लेकिन तय समय पर यह परीक्षा नहीं हो सकी। हालांकि, अब विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UPSSSCलेखपाल भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू होने से पहले नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकती है और जनवरी या फरवरी में परीक्षा आयोजित कर सकती है। अभ्यर्थियों को इससे संबंधित जानकारी के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें