UPPBPB UP Police SI Exam 2021 : यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर आंदोलन
UPPBPB UP Police SI Exam 2021 : यूपी पुलिस एसआई भर्ती के बहुत से अभ्यर्थियों ने दरोगा भर्ती परीक्षा रद्द कर इसे फिर से कराने की मांग की है। आंसर-की देखने के बाद इन अभ्यर्थियों का कहना है कि एग्जाम में धांधली हुई है। ट्विटर पर हैशटैग #UPSI2021SCAM और #upsi2021 के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए इन अभ्यर्थियों ने लिखा कि बहुत से छात्रों के 152 से लेकर 159 प्रश्न तक सही बैठ रहे हैं, जबकि प्रश्न पत्र इतना आसान नहीं था। इसके अलावा इन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ऑनलाइन परीक्षा के एक प्रश्न की फोटो पर भी सवाल उठाया है। इस तस्वीर में लैपटॉप में ऑनलाइन परीक्षा का एक प्रश्न खुला हुआ है।
यहां देखें अभ्यर्थियों के ट्वीट्स
#UPSI2021 Scam pic.twitter.com/P3vY92UK73
— Rohit Saini (@Rohitsa27275942) December 15, 2021
#UPSI2021 Scam
— Anand Kumar sagar (@AnandKumarsag12) December 15, 2021
योगी जी जब पेपर ऑनलाइन हुआ परीक्षा कमरा में पेन तक नहीं जाने दिया
, दूसरी बात पेपर पीसी पर हुए फिर ये, लैपटॉप पर कैसे खुला है, कृपया महोदय पेपर रद्द करके दोबारा करवाएं, ताकि हमारे प्रदेश के प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को उनका हक मिल पाए, अन्यथा हम सब रोड पर आएंगे🙏 pic.twitter.com/5VpPGLo4fs
#UPSI2021 Scam
— Ignite Priyanka (@IgnitePriyanka) December 15, 2021
Sir plaese enquiry kijiye
#UPSI2021
— chandresh yadav (@chandre98074228) December 15, 2021
Hellow @myogiadityanath sir please do something for us there is a big scam in Upsi2021 please take it seriously if you can't then get then we lost our trust on @UPGovt please do something and investigate it🙏 #UPSI2021SCAM
#UPSI2021 SCAM. We are demand re exam
— HARSHITA SINGH (@HARSHIT37440322) December 15, 2021
यूपी पुलिस में 9534 पदों पर एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजिन तीन चरणों में 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक किया गया था। इस परीक्षा में प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। 10 दिसंबर को इसकी आंसर-की जारी की गई थी। 16 दिसंबर तक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें