यूपी : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का आदेश जारी, पंचायतों में क्लस्टर के आधार पर पंचायत अधिकारियों की तैनाती
प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकायों के मानदेय में वृद्धि और प्रोत्साहन राशि देने के फैसले के संबंध में बृहस्पतिवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है। अब इसी महीने से तीनों श्रेणी की कर्मियों को मानदेय बढ़े हुए दर से मिलेगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों लखनऊ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीनों श्रेणी की कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि करने के साथ ही कोरोना काल में बेहतर काम करने के एवज में प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। अभी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अतिरिक्त मानदेय के रूप में 1000 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 750 और सहायिकाओं को 500 रुपये मिल रहा है। इसे बढ़ाकर क्रमश: 1500, 1250 और 750 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की गई थी।
इसके अलावा प्रोत्साहन राशि के रूप में आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 500-500 रुपये और सहायिकाओं को 250 रुपये प्रतिमाह की दर से दिया जाना है। यह प्रोत्साहन राशि 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक दिया जाएगा।
पंचायतों में क्लस्टर के आधार पर पंचायत अधिकारियों की तैनाती
प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों का क्लस्टर बनाकर ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों की तैनाती का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को क्लस्टर की सूची व इसके अनुसार तैनाती संबंधी दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।प्रदेश में ग्राम पंचायत अधिकारी के 8135 व ग्राम विकास अधिकारी के 8286 पद सृजित हैं। ग्राम पंचायतों की संख्या के लिहाज से औसतन एक ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी पर चार ग्राम पंचायतों का भार आता है।
शासन ने ग्राम पंचायतों के बेहतर कार्य प्रबंधन के लिए सभी 826 ब्लॉकों की समस्त ग्राम पंचायतों का रिमोट सेंसिंग एप्लीकेसन सेंटर से क्लस्टर तैयार कराया है। प्रत्येक क्लस्टर में औसत 12,500 की आबादी है। अब प्रत्येक कर्मी को एक कलस्टर की जिम्मेदारी दी जाएगी। एक से अधिक क्लस्टर का प्रभार देने की स्थिति मेें भौतिक रूप से सटे क्लस्टर की जिम्मेदारी दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें