Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

खिलाड़ियों को योगी सरकार ने दिए तीन तोहफे : दो फीसदी आरक्षण, आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, कई खेलों में प्रदर्शन पर मिलेगी सौगात



 खिलाड़ियों को योगी सरकार ने दिए तीन तोहफे : दो फीसदी आरक्षण, आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, कई खेलों में प्रदर्शन पर मिलेगी सौगात

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए समूह ‘ग’ की सरकारी नौकरियों में दो फीसदी आरक्षण व बिना बारी के पदोन्नति (आउट ऑफ टर्न प्रमोशन) देने का फैसला किया है। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को डिप्टी एसपी व बीएसए सहित नौ राजपत्रित पदों पर सीधे नियुक्ति की जाएगी।

सरकार ने विधानसभा चुनाव में जाने से पहले बृहस्पतिवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी। इसमें खेल व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन से संबंधित तीन अलग-अलग प्रस्ताव शामिल हैं। पहले प्रस्ताव में अंतर्राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को राजपत्रित पदों पर सीधी भर्ती के जरिए नियुक्ति को मंजूरी दी है। इसके लिए आठ विभागों के 24 पदों को लोक सेवा आयोग के दायरे से बाहर कर दिया गया है। अब अंतर्राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को सरकर इन पदों पर सीधे नियुक्ति दे सकेगी। इसके लिए यूपी लोक सेवा आयोग (कृत्यों का परिसीमन) (इक्कीसवां संशोधन) विनियम, 2021 पर मुहर लगा दी गई है।

अंतर्राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं के लिए ये राजपत्रित पद सुरक्षित

ग्राम्य विकास - खंड विकास अधिकारी-4 पद

माध्यमिक/ बेसिक शिक्षा - जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-1 पद  सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक-2 पद

गृह  - पुलिस उपाधीक्षक-7 पद

पंचायतीराज  - जिला पंचायत राज अधिकारी-02

युवा कल्याण    - जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी-02

परिवहन    - यात्री/माल कर अधिकारी-02 पद

वन    - क्षेत्रीय वन अधिकारी-02 पद

राजस्व    - नायब तहसीलदार-02 पद

निर्णय-2

उत्कृष्ट खिलाड़ियों को समूह ‘ग’ के पदों पर दो फीसदी आरक्षण

राजकीय सेवाओं में प्रतिभावान व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के लिए यूपी सरकारी विभाग (उत्कृष्ट खिलाड़ियों की समूह ‘ग’ के पदों पर सीधी भर्ती) नियमावली, 2022 को मंजूरी दी गई है। इसके अंतर्गत सभी सरकारी विभागों में समूह ‘ग’ के अंतर्गत सीधी भर्ती से भरने जाने वाले रिक्त पदों की कुल संख्या का दो प्रतिशत पद उत्कृष्ट खिलाड़ियों से भरे जाने के लिए आरक्षित करने की व्यवस्था कर दी गई है। यह आरक्षण क्षैतिज प्रकृति का होगा। अभ्यर्थी के लिए संबंधित नियमावली के अधीन संबंधित पद की न्यूनतम शैक्षिक अर्हता अनिवार्य होगी। यही नहीं, न्यूनतम अर्हता के साथ यदि टंकण व अन्य कोई तकनीकी अर्हता भी है और खिलाड़ी उसे प्राप्त नहीं कर सका है तो भी उसे सशर्त नियुक्ति दी जाएगी। शर्त होगी कि वह कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष के भीतर वह अर्हता प्राप्त कर लेगा।

निर्णय-3

‘ग’ व ‘घ’ के कार्मिक को दो व समूह ‘ख’ को एक बार बिना बारी प्रमोशन

सरकार ने राजकीय सेवाओं में कार्यरत प्रतिभावान व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मान व प्रोत्साहन देने के लिए यूपी सरकारी विभाग (उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए बिना पारी की पदोन्नति) नियमावली, 2022 को मंजूरी दी है। इसके अंतर्गत समूह ‘ख’, ‘ग’ व ‘घ’ के पदों पर मौलिक रूप से नियुक्त किसी कार्मिक को खेल उपलब्धि के आधार पर बिना पारी की पदोन्नति (आउट ऑफ टर्न प्रमोशन) दी जा सकेगी। समूह ‘ग’ व ‘घ’ में कार्यरत कार्मिक को उसकी संपूर्ण सेवा अवधि में अधिकतम दो बार तथा समूह ‘ख’ में अधिकतम एक बार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जा सकेगा। इसी तरह सेवा के दौरान खेल उपलब्धि हासिल करने पर अधिकतम 5 अतिरिक्त वेतन वृद्धि दी जा सकेगी। पहली व दूसरी बार उपलब्धि पर दो-दो तथा तीसरी उपलब्धि पर एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि दी जाएगी।

इन खेलों के पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

ओलंपिक, विश्वकप, विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेल, एशियाई पैरा खेल, कामनवेल्थ खेल, एशियाई चैंपियनशिप, दक्षिण एशियाई खेल, युवा ओलंपिक खेल, कामनवेल्थ युवा खेल, राष्ट्रीय खेल, राष्ट्ररीय चैंपियनशिप।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें