Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

CAT 2021: ऐसे मिलेगा IIM में एडमिशन, यहां जानें- पूरा प्रोसेस



 CAT 2021: ऐसे मिलेगा IIM में एडमिशन, यहां जानें- पूरा प्रोसेस

CAT 2021 IIM admission process: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद, ने CAT 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। CAT 2021 की परीक्षा 28 नवंबर,2021 को आयोजित की गई थी। IIM अहमदाबाद ने CAT 2021 का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी iimcat.ac.in पर जारी कर दिया है।

CAT result 2021 direct link

उम्मीदवार "CAT RESULT 2021" पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरनी होगी, जिसके बाद वह  परिणाम देख सकते हैं। कैट स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।बता दें, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट  (IIM) सहित  के कुछ शीर्ष बी-स्कूलों में एडमिशन पाने के लिए इस परीक्षा में पास होना जरूरी होता है। कॉमन एडमिशन टेस्ट के आधार पर ही छात्रों का एडमिशन लिया जाता है।

जानें- एडमिशन प्रोसेस के बारे में

CAT परिणाम जारी होने के बाद, IIM और अन्य बी-स्कूलों में दाखिले के लिए, दो चरणों की प्रक्रिया होगी – (1) एनालिटिकल राइटिंग टेस्ट (analytical writing test (AWT), पर्सनल इंटरव्यू (PI)सबसे पहले प्रीलिमनरी स्क्रीनिंग होगी। उसमें, उम्मीदवार जिसने सभी तीन वर्गों यानी क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR), और' वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC) में सेक्शनल और ओवरऑल पर्सेंटाइल में कटऑफ को क्लियर किया हो। उन्हें ओवरऑल पर्सेंटाइल में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उनका नाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। वे विभिन्न IIM से PI और AWT राउंड के लिए कॉल लेटर भी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें, चयन 10वीं (A) और 12वीं (B) स्टैंडर्ड,  मार्क्स ओबेडिएंट बैचलर डिग्री (C) और वर्क एक्सपीरियंस (D) प्राप्त अंकों के आधार पर भी किया जाता है।

इन सभी फैक्टर्स को मिलाकर एक एप्लिकेशन रेटिंग मल्टीप्लिकेशन फैक्टर (A+B+C+D) की कैलकुलेशन की जाती है। उस कट-ऑफ में बैचलर परीक्षा का कट ऑफ तय किया जाता है जो अंकों के पर्सेंटाइल का 80वां प्रतिशत है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी नहीं की है, उनके अंकों की गणना उपलब्ध अंकों के आधार पर की जाएगी।कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सभी विषयों के अंकों पर विचार किया जाएगा। सीटों का फैसला आरक्षण मानदंडों के आधार पर किया जाएगा जो विभिन्न कैटेगरी के लिए हैं। अलग-अलग IIM में सीटों की संख्या अलग-अलग है। टॉप स्कोर वाले उम्मीदवारों को एनालिटिकल राइटिंग टेस्ट (AWT), पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए बुलाया जाएगा। प्रीलिमनरी स्क्रीनिंग के माध्यम से, एडिशनल उम्मीदवार एनालिटिकल राइटिंग टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू  देंगे।

बता दें, AWT परीक्षा उम्मीदवार के स्किल, सोचने और समझने की क्षमता देखने के लिए आयोजित की जाती है। आपको किसी भी विषय पर एक निबंध दिया जाएगा और यह इस परीक्षा के लगभग 20-30 मिनट का हो सकता है।पर्सनल इंटरव्यू का दौर भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण राउंड है क्योंकि यह दाखिले से पहले का आखिरी राउंड होता है। यह  उम्मीदवार की पर्सनालिटी  और प्रेजेंटेशन स्किल्स देखने के लिए आयोजित की जाती है।फाइनल सिलेक्शन सभी कैटेगरी जैसे जनरल, ST, SC, OBC, PWS उम्मीदवारों के लिए अलग से किया जाएगा।

यह फाइनल कंपोजिट स्कोर पर आधारित होगा।अंत में उम्मीदवारों को एनालिटिकल राइटिंग टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू और CAT स्कोर,  एप्लिकेशन रेटिंग मल्टीप्लिकेशन फैक्टर (A+B+C+D)  को सबमिट करना होगा।जिसके बाद चुने गए उम्मीदवारों को कॉल लेटर मिलेगा। लेटर प्राप्त करने के बाद, उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन सहित सभी आवश्यक  डिटेल्स  को भरना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें