UP Board Exams 2022: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के बीच एग्जाम सेंटर में सख्ती के लिए अपनाए जा रहे हैं ये खास नियम, जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) जोर-शोर से तैयारियां कर रहा है। एक ओर छात्र-छात्राओं की परीक्षा तारीखों के निर्धारण का काम हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर बोर्ड की ओर परीक्षाओं को पूरी तरह नकलविहीन बनाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि 10 जनवरी तक एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी जाएगी हालांकि यूपीएमएसपी की ओर से इस संबंध में ऐसी कोई भी सूचना सार्वजनिक तौर पर जारी नहीं की गई है। वर्ष 2021-22 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर्स का निर्धारण बेहद ही कड़ाई के साथ किया जा रहा है। इसके लिए परिषद की ओर से कई सख्त नियम भी बनाए गए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी किसी भी नई अपडेट के लिए विद्यार्थियों को यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।
किस स्थिति में की जाएगी कार्यवाही
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की वेबसाइट पर जारी एक नोटिस के मुताबिक, जिन विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय से जुड़ी समस्त बेसिक जानकारी, आंकड़े, पिछले रिकार्ड से जुड़ी सूचनाएं परिषद की वेबसाइट पर अपलोड नहीं की जाएंगी अथवा साझा की गई जानकारी त्रुटिपूर्ण, भ्रामक पाई जाती हैं। ऐसी स्थिति में प्रधानाचार्य को जिम्मेदार ठहराते हुए संबंधित स्कूल को एग्जाम सेंटर्स की पात्रता लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रधानाचार्य के विरुद्ध परिषदीय नियमों के अंतर्गत कार्यवाही भी की जा सकती है। इसके लिए संबंधित स्कूल प्रशासन को भी उत्तरदायी माना जाएगा।
कितने लाख छात्रों के शामिल होने वाले है अनुमान
इस बार यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड के अनुसार, कुल 51, 74,583 छात्रों ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, जिसमें कक्षा 10 के लिए 27,83,742 और कक्षा 12 के लिए 23,91,841 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें