UP Lekhpal 2022 : PET में कितना स्कोर करने वालों को मिल सकता है लेखपाल की मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका और इस भर्ती में क्या है आरक्षित पदों की संख्या, जानें यहाँ
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राज्य में लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए 28 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में पहली बार लेखपाल भर्ती का आयोजन UPSSSC द्वारा किया जा रहा है। UPSSSC ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 5 जनवरी 2022 को जारी किया था और आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2022 से शुरू की थी। अभ्यर्थी UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं और इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
किन्हें मिलेगा लेखपाल की मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका :
UPSSSC द्वारा उत्तर प्रदेश में आयोजित की जा रही इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का PET में शामिल होना अनिवार्य है। आयोग ने अभी PET में हिस्सा लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करने का मौका दिया है। लेकिन, लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए आयोग अभ्यर्थियों को PET के मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट करेगी। आयोग ने अभी यह जानकारी नहीं दी है की PET में कितना स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों को लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेना का मौका मिलेगा। हालांकि, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तकरीबन 4 लाख अभ्यर्थियों को लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिल सकता है। ऐसी स्थिति में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 75 पर्सेंटाइल के आस पास स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों को लेखपाल भर्ती में शामिल होने का मौका मिल सकता है।
क्या है आरक्षित पदों की संख्या :
UPSSSC द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक लेखपाल के कुल 8085 पदों पट भर्ती की जानी है। इन 8085 पदों पर होने वाली भर्ती में 1690 पद एससी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए, 152 पद एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए, 2174 पद ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए, 798 पद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए और 3271 पद अनारक्षित हैं। गौरतलब है की राज्य के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति (SC) को 21 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति (ST) को 02 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाता है।
लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए कितने नंबर लाना है जरुरी
उत्तर प्रदेश में लाखों अभ्यार्थी तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में छात्रों को यह जानना जरूरी है कि लिखित परीक्षा में कितने अंक लाकर उनका चयन उत्तर प्रदेश में लेखपाल के रूप में हो पाएगा। उत्तर प्रदेश में बिजली बार वर्ष 2015 में लेखपाल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी जिसके तहत उत्तर प्रदेश में 13600 पदों को भरा गया था। लेकिन पिछली लेखपाल भर्ती परीक्षा 80 अंकों की हुई थी इस बार की लेखपाल भर्ती परीक्षा 100 अंकों की है।आपको पिछली बार की लेखपाल भर्ती परीक्षा कट ऑफ के बारे में जानकारी मिलेगी।
चयन के लिए परीक्षा में जरूरी अंक 2015
सामान्य वर्ग 60 से 63
ओबीसी वर्ग 55 से 58
एससी वर्ग 47 से 52
एसटी वर्ग 42 से 47
इस बार की Lekhpal Recruitment परीक्षा के लिए अभी अपेक्षित कटऑफ का अनुमान अभी नही लगाया जा सकता, क्योंकि इस बार के लेखपाल भर्ती परीक्षा पिछली बार के मुकाबले ज्यादा अंकों की है और साथ ही इस बार लेखपाल भर्ती में ईडब्ल्यूएस श्रेणी को भी शामिल किया गया है। एक बार परीक्षा आयोजित होने के बाद और कुल आवेदकों की संख्या पता चलने के बाद ही अपेक्षित कटऑफ के बारे में कुछ कहा जा सकता है। अभ्यार्थी जो Lekhpal Recruitment से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी जानना चाहते हैं उन्हें यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें