Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 3 जनवरी 2022

UP Police Constable Recruitment 2022: सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान के अंतगर्त इन टॉपिक से भी पूछे जाएंगे सवाल, शायद ही होगी आपको इसकी जानकारी



UP Police Constable Recruitment 2022: सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान के अंतगर्त इन टॉपिक से भी पूछे जाएंगे सवाल, शायद ही होगी आपको इसकी जानकारी

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग को नए साल में 25,000 नए कॉन्स्टेबल जवानों की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आरक्षी  पदों पर होने वाली इस भर्ती में पुरुष उम्मीदवारों के साथ महिला अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिपाही नागरिक पुलिस के पदों पर आयोजित की जाने वाली इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया नए वर्ष के पहले सप्ताह में शुरू की जा सकती है।

 यूपीपीआरपीबी ने राज्य सरकार को 25,000 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती आयोजित कराए जाने को लेकर प्रस्ताव भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी। ऐसे में भर्ती से जुड़े किसी भी तरह के अपडेट के लिए उम्मीदवारों को यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए। 

क्या होता है आरक्षी भर्ती का सिलेक्शन प्रॉसेस   

यूपीपीआरपीबी के जरिए अब तक सम्पन्न कराई जा चुकी सिपाही भर्ती के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चार चरणों से होकर गुजरना पड़ता है। इसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होती है। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापदंड, व मेडिकल परीक्षण को पार करना होगा। इन सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता सूची तैयार की जाती है।  

किस टॉपिक से पूछे जाएंगे प्रश्न 

यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के पदों पर होने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान से कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके अंतगर्त भारत का इतिहास,भारतीय संविधान, जनसंख्या, भारतीय अर्थव्यवस्था, संस्कृति, वाणिज्य एवं व्यापार व भारत और विश्व के भूगोल से भी सवाल पूछे जाते हैं। साथ ही मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद, विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव, अनुसंधान एवं खोज व सोशल मीडिया कम्यूनिकेशन जैसे टॉपिक्स से सवाल भी पेपर में आ सकते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को अभी से इसके एग्जाम की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए। इसके लिए उम्मीदवार सफलता द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे कोर्स की भी मदद ले सकते हैं।

चयन के बाद कितने महीनों की करनी होती ट्रेनिंग 

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर अंतिम रूप से सफल होने वाले उम्मीदवार को लगभग 2 वर्ष की ट्रेनिंग कराई जाती है। इस समयावधि के दौरान कैंडिडेट्स को मानसिक, शारीरिक रूप से दक्ष बनाने के साथ-साथ हथियारों को चलाने व उनसे जुड़ी तकनीकी जानकारी दी जाती है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कैंडिडेट्स में टीम भावना का विकास करना, कठिन से कठिन समय में अपने कर्तव्यों को समझना और उनका पालन करना और कानून के अंतर्गत न्याय करने की क्षमता पैदा करना मूल उद्देश्य होता है। 

प्रशिक्षण के बाद मिलने वाली सैलरी व अन्य लाभ 

यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थी को लगभग 30 हज़ार से 40 हज़ार रुपये प्रतिमाह का अनुमानित मासिक वेतन प्राप्त होता है। जिसमें7वें पे-कमीशन के अनुसार अन्य भत्ते जैसे यात्रा किराया भत्ता, मकान किराया भत्ता, मेडिकल सुविधा आदि जैसी सुविधाएं शामिल हैं। जो इसे एक बेहद आकर्षक सरकारी नौकरी बनाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें