UKSSSC Police Constable Recruitment 2021: उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल और फायरमैन भर्ती के लिए आज से करें आवेदन
Uttarakhand Police Constable Online Form 2022 : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयेाग ( यूकेएसएसएससी ) की ओर से कांस्टेबल और फायरमैन के 1521 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू होने जा रहे हैं। आवेदन का लिंक आज sssc.uk.gov.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार https://sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल
- कांस्टेबल (पुरुष)- 785
- कांस्टेबल (पीएसी/ आईआरबी ) पुरुष - 291
- फायरमैन - (पुरुष व महिला) - 445
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
#vacancy pic.twitter.com/OPfaZ1yxue
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) December 28, 2021
आयु सीमा
पुरुष की आयु 18 से 23 साल और महिला अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 साल रहेगी। इसमें कोविड की वजह से एक साल की छूट दी जाएगी।राज्य सरकार के नियम के मुताबिक आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी।
चयन
आयोग सचिव संतोष बड़ोनी के अनुसार सरकार ने परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क माफ कर दिया है। इसलिए इन भर्तियों के लिए निशुल्क आवेदन लिए जाएंगे। पुलिस भर्ती दो चरण में होगी। पहले शारारिक मापजोख और शारारिक दक्षता परीक्षण होगा। इसके बाद लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को पदों का विकल्प लेने का अवसर दिया जाएगा। तीन साल तक होमगार्ड के रूप में सेवाएं देने वालों को भर्ती में पांच प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा।
उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 21700 से 69100 तक भुगतान किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें