UPMSP UP Board 10th, 12th Exam 2022 Time Table : परीक्षा केन्द्र तो तय, तिथि निर्धारित न होने से परीक्षार्थी चिंतित
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के द्वारा परीक्षा को लेकर केन्द्र तो बना दिए गए हैं। लेकिन परीक्षा की कोई तिथि निर्धारित न होने से छात्र-छात्राएं पशोपेश में हैं।बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित कर दिए गए हैं। इधर विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कोरोना की तीसरी लहर के चलते स्कूल और कालेज फिलहाल बंद चल रहे हैं। ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करा दी गई है।
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की छात्रा वर्षा, प्रियंका, अनामिका आदि ने बताया कि सहालग का दौर शुरू होने वाला है। कई रिश्तेदार और नजदीकियों की शादी पड़ रही हैं। लेकिन परीक्षा की चिंता हम लोगों को सता रही है। बोर्ड के द्वारा परीक्षा की तिथि फिलहाल घोषित नही की गई है। चिंता इस बात की है कि आखिर चुनाव मतगणना के पहले परीक्षा होगी या बाद में होगी। हाईस्कूल के विद्यार्थी अंकित, अमित, रामजी, अनिल का कहना है कि अभी स्कूल में सभी विषय पूरे नहीं हुए और अब ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। ऐसे में उस तरह से पढ़ाई नहीं हो पाएगी।
केन्द्र तो बना दिए गए हैं लेकिन परीक्षा की तिथि फिलहाल निर्धारित न होने से इस बात की चिंता है कि आखिर परीक्षा कब होगी, या फिर पिछले वर्ष की तरह कहीं प्रोन्नत की व्यवस्था तो नही होगी।2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं में 27,83,742 और 12वीं में 23,91,841 कुल 51,74,583 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। विधानसभा चुनाव के बाद मार्च अंत में प्रस्तावित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में नकल पर रोक लगाने के लिए दो लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। बोर्ड की ओर से 8266 केंद्रों पर परीक्षा प्रस्तावित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें