Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022 : यूपी में टीजीटी पीजीटी की नई भर्ती शुरू करने की मांग, किया प्रदर्शन



 UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022 : यूपी में टीजीटी पीजीटी की नई भर्ती शुरू करने की मांग, किया प्रदर्शन

UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022 : सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) का नया विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक टीजीटी-पीजीटी का नया विज्ञापन देने की बात कही गई थी जिसका बेरोजगार इंतजार कर रहे हैं। प्रवक्ता हिंदी का संशोधित परिणाम और 2016 के चयनित शिक्षकों का समायोजन भी जल्द करने की मांग उठाई।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी और प्रधानाचार्यों के लगभग सात हजार पदों पर भर्ती की तैयारी है। हालांकि विधानसभा चुनावों में मद्देनजर राज्य में आचार संहिता लागू होने के चलते टीजीटी पीजीटी की बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन निकलना मुश्किल है। 31 अक्तूबर तक 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती पूरी करने के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर तीन से 12 दिसंबर तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रिक्त पदों की जानकारी (अधियाचन) अपलोड करने के निर्देश दिए थे।

सूत्रों के अनुसार प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के पांच हजार रिक्त पदों की सूचना प्राप्त हुई है। जबकि प्रधानाचार्यों के दो हजार से अधिक खाली पदों पर चयन होगा। टीजीटी-पीजीटी की भर्ती में अक्तूबर 2019 के बाद खाली हुए पदों को शामिल किया गया है। अक्तूबर 2019 से पहले तक के रिक्त पदों पर टीजीटी-पीजीटी 2021 के तहत भर्ती हो चुकी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें