UPPBPB Recruitment 2021: डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और पीएसटी की तय तिथि पर ना पहुंच पाने वाले अभ्यर्थी कहां लगा सकते हैं परीक्षण कराने की गुहार, जान लें ये जरूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (ASI) लिपिक व लेखा के 1,329 पदों की भर्ती के अगले चरण की शुरुआत कर दी है। इस संबंध में भर्ती बोर्ड द्वारा एक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। जारी नोटिस के मुताबिक, इस चरण में लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाना है जहां कैंडिडेट्स के आवेदनपत्र से उनके मूल-अभिलेखों का मिलान किया जाएगा।
अभ्यर्थियों के सभी डॉक्यूमेंट का मिलान जिला स्तर पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा गठित की गई कमेटी की निगरानी में किया जाएगा। इस कमेटी का अध्यक्ष डिप्टी-कलेक्टर रैंक के अधिकारी को बनाया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जो परीक्षण के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई तिथि पर नहीं पहुंच पाते हैं तो वो पुन: परीक्षण के लिए भी गुहार लगा सकते हैं। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर देख लेना चाहिए।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए तैयार रखें ये दस्तावेज
- दसवीं की अंकतालिका।
- दसवीं का प्रमाणपत्र।
- बारहवीं का प्रमाणपत्र।
- बारहवीं की अंकतालिका।
- ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष की मूल अंक तालिका (यदि लागू हो)।
- बैचलर डिग्री की मूलप्रति।
- व्यक्तिगत पहचान पत्र ।
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)।
- आर्थिक रूप से पिछड़े होने का सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)।
इसके अलावा अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उन सभी दस्तावजों की मूलप्रति लेकर जानी होगी जिनका प्रयोग आवेदन पत्र भरते समय किया गया था। इसकी और अधिक जानकारी के लिए यूपीपीबीपी की वेबसाइट पर अवश्य विज़िट कर लें।
कहां दे सकते हैं प्रार्थना पत्र
अगर कोई अभ्यर्थी किसी कारणवश दस्तावेज परीक्षण व शारीरिक मानक परीक्षण की नियत तिथि व समय पर नहीं पहुंच पाता है तो इस स्थिति में वह परीक्षण के लिए संबंधित जिले में परीक्षा संचालन गठित की गई समिति को परीक्षण के लिए प्रार्थना पत्र सौंप सकता है। इस पत्र में अभ्यर्थी को उचित कारण बताना होगा, जिसके बाद बोर्ड द्वारा उसके रिक्वेस्ट लेटर में विचार विचार कर परीक्षण का अवसर दिया जा सकता है।
किस दशा में अभ्यर्थी पर की जा सकती है कानूनी कार्यवाही
यूपी पुलिस की SI, ASI भर्ती में दस्तावेज परीक्षण के दौरान उम्मीदवारों के दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने या कूटरचित पाए जाने की दशा में कैंडिडेट्स का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड के नियुक्ति जांच प्राधिकारी द्वारा यथास्थिति को देखते हुए स्व: विवेक के आधार पर अभ्यर्थी पर आपराधिक मामले में कार्यवाही भी की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें