SSC GD Constable Cut Off 2021: कैटेगरी के साथ आपके राज्य/क्षेत्र पर भी निर्भर करता है GD भर्ती का कट ऑफ, जानें क्या है पूरी बात
भारतीय अर्धसैनिक बलों को जल्द ही 25,271 नए कॉन्स्टेबल मिलने वाले हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) इस वक्त जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित कर रही है। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन पूरा हो चुका है और अब अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर के बीच किया गया था। आयोग ने GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थियों से 17 जुलाई 2021 से 31 अगस्त के बीच आवेदन मांगे थे।
कैटेगरी के साथ आपके राज्य/क्षेत्र पर भी निर्भर करता है कट ऑफ :
SSC द्वारा GD कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में अभ्यर्थियों का कट ऑफ उनके कैटेगरी के साथ साथ उनके राज्य पर भी निर्भर करता है। दरअसल इस भर्ती के लिए आयोग राज्यों/क्षेत्रों के हिसाब से अलग अलग कट ऑफ जारी करती है। अभ्यर्थी GD कॉन्स्टेबल की पिछली भर्तियों के कट ऑफ में देख सकते हैं कि किस तरह से अभ्यर्थियों का कट ऑफ राज्यों/क्षेत्रों के हिसाब से अलग अलग है। गौरतलब है कि GD कॉन्स्टेबल की भर्ती में हर सुरक्षाबल के लिए भी अलग अलग कट ऑफ जारी किया जाता है।
कब तक जारी हो सकता है रिजल्ट
GD कॉन्स्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा का रिजल्ट आयोग जल्द ही जारी कर सकती है। आयोग ने इस परीक्षा की आंसर की 24 दिसंबर 2021 को जारी करके इसपर अभ्यर्थियों से 31 दिसंबर 2021 तक आपत्ति मांगी थी। आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की समय सीमा पूरी होने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है की आयोग जल्द ही इस परीक्षा का परिणाम जारी कर सकती है। हालांकि, इस भर्ती के रिजल्ट की तारीख के संबंध में SSC ने अभी कोई सूचना नहीं जारी की है। इसलिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें