28th February Current Affairs 2022| Daily Current Affairs | Current Affairs Today
1). प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ( National Science Day ) कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 28 फरवरी
2). हाल ही में किस मंत्रालय ने “भाषा सर्टिफिकेट सेल्फी अभियान” शुरू किया है ?
उत्तर – शिक्षा मंत्रालय
3). हाल ही में यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा जारी “अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2022” में भारत का कौन सा स्थान है ?
उत्तर – 43वाँ
4). 58वीं सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप 2022 का मेजबान शहर कौन सा है ?
उत्तर – कानपुर
5). हाल ही में भारत और किस देश के मध्य “धर्म गार्जियन अभ्यास” आयोजित किया गया है ?
उत्तर – जापान
6). यूक्रेन से भारतीयों की वापसी के लिए भारत सरकार ने कौन सी ऑपरेशन शुरू की है ?
उत्तर – ऑपरेशन गंगा
7). हाल ही में भारतीय मंदिर वास्तुकला का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “देवायतन” कहां आयोजित किया गया ?
उत्तर – हम्पी, कर्नाटक
8). हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहां पर लचित बोरफुकन की 400वीं जयंती समारोह का उद्घाटन किया है ?
उत्तर – गुवाहाटी
9). हाल ही में किस बैंक पर यूनाइटेड स्टेट्स फेडरल अथॉरिटी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 55 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है ?
उत्तर – पाकिस्तान नेशनल बैंक
10). जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ( JNU ) की पहली महिला कुलपति कौन नियुक्त हुई है ?
उत्तर – शांतिश्री धुलीपूड़ी
11). हाल ही में किस देश ने नौ साल बाद माली से सैन्य वापसी की घोषणा की है ?
उत्तर – फ्रांस
12). हाल ही में IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स ने किस पूर्व गेंदबाज को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है ?
उत्तर – अजीत अगरकर
13). हाल ही में किस राज्य के सिंधु दुर्ग में MSME प्राद्यौगिकी केंद्र स्थापित किया जाएगा ?
उत्तर – महाराष्ट्र
14). हाल ही में राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान 2022 किसने शुरू किया है ?
उत्तर – मनसुख मंडाविया
15). हाल ही में भारत की सबसे भरोसेमंद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का पुरस्कार किसे मिला है ?
उत्तर – कोल इंडिया
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( PM-KISAN ) योजना के अंतर्गत पिछले 3 वर्षों में लगभग 11.78 करोड़ किसानों को लाभ प्रदान किया गया है और इस योजना के पात्र लाभार्थियों को विभिन्न किस्तों में 1.82 लाख करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।
24 फरवरी 2019 को भूमि धारक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया था। इस योजना के माध्यम से देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में हर चार महीने में तीन समान किस्तों में 6000 रूपये प्रतिवर्ष का वित्तीय लाभ हस्तांतरित किया जाता है।
शुरुआत में यह योजना छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए थी यानी जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि थी, लेकिन बाद में इस योजना का दायरा सभी भूमिधारक किसानों को कवर करने हेतु बढ़ा दिया गया। यह योजना भारत सरकार द्वारा 100% वित्तपोषण के साथ एक केंद्र प्रायोजित योजना है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का क्रियान्वयन कृषि एवं कल्याण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्राद्यौगिकी मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा PM-KISAN मोबाइल ऐप विकसित और डिजाइन किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें