69 हजार शिक्षक भर्ती : अवशेष वेतन भुगतान को चलाया ट्विटर अभियान
69 हजार शिक्षक भर्ती में खीरी जिले में दो चरणों में शिक्षकों की तैनाती हुई है। करीब चार महीना पहले बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने इन शिक्षकों के अवशेष वेतन का भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया था लेकिन अब तक इन शिक्षकों को अवशेष का भुगतान नहीं हुआ। इस पर शिक्षकों ने रविवार को ट्विटर अभियान चलाकर बकाया भुगतान की मांग की।
जिले में तैनात शिक्षकों का कहना है कि उनके अभिलेखों का ऑन लाइन सत्यापन कराया जा चुका है। करीब डेढ़ साल पहले उनकी तैनाती हुई थी। चार महीना पहले बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बकाया भुगतान को लेकर आदेश जारी कर दिया इसके बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर ट्विटर अभियान चलाकर डीएम ने भुगतान कराने की मांग की। शिक्षकों का कहना है कि अन्य जिलों में शिक्षकों का भुगतान हो चुका है लेकिन खीरी जिले में विभाग के लचर रवैया के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। शिक्षकों ने यह भी कहा कि अगर भुगतान न किया गया तो आन्दोलन तेज किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें