लखनऊ पालीटेक्निक में प्रवेश की तैयारी शुरू
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से एक ओर जहां पालीटेक्निक प्रवेश को लेकर तैयारी चल रही है तो दूसरी ओर सहायता प्राप्त संस्थानों में शिक्षकों की कमी के चलते किराए के शिक्षकों की नियुक्ति पर मंथन शुरू हो गया है।
लखनऊ की दो समेत प्रदेश की 19 पालीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश क्षमता के मुकाबले शिक्षकों की संख्या कम होने के कारण से संबंधित अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटी ) ने पिछले वर्ष नवंबर माह में रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट के आधार पर सहायता प्राप्त संस्थाओं की द्वितीय पाली पर रोक लगा दी गई। इसके विरुद्ध संस्थानों से अपना पक्ष भी रखने को कहा गया था। प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि शिक्षकों की कमी के चलते एआइसीटी ने द्वितीय पाली बंद करने का निर्णय लिया है। भर्ती पर शासन को निर्णय लेना है। प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
प्रदेश में संस्थानों पर एक नजर
- सरकारी संस्थाएं-154
- निजी संस्थाएं-1127
- सहायता प्राप्त-19
कहां कितने पद खाली
संस्थान-स्वीकृत पद- रिक्त
- लखनऊ पालीटेक्निक लखनऊ-46-40
- हीवेट पालीटेक्निक लखनऊ-53-27
- फिरोज गांधी पालीटेक्निक रायबरेली-26-11
- एडीकेएम पालीटेक्निक मथुरा-43-17
- पीएमवी पालीटेक्निक मथुरा-43-35
- आरबी पालीटेक्निक आगरा-14-09
- आरडीआरडी पॉलीटेक्निक कानपुर-16-06
- गांधी पालीटेक्निक मुजफ्फरनगर-49-27
- देवनगरी पालीटेक्निक मेरठ-45-19
- डीजी पालीटेक्निक बड़ौत-31-22
- हंडिया पालीटेक्निक हंडिया-36-31
- आइईआरटी इलाहाबाद-239-177
- टाउन पालीटेक्निक बलिया-25-17
- चंदौली पालीटेक्निक चंदौली-41-35
- एमजी पालीटेक्निक हाथरस-60-55
- जेएल नेहरू पॉलीटेक्निक महमूदाबाद-43-30
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें