RRB NTPC EXAM: रेलवे अधिकारी आज प्रयागराज कोरल क्लब में परीक्षार्थियों से सीधे सुनेंगे शिकायत
आज शनिवार को कोरल क्लब में रेलवे परीक्षार्थी अपने शिकायत और सुझाव सीधे उच्चाधिकार समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक कोरल क्लब में उच्चाधिकार समिति परीक्षार्थियों से मुलाकात करेगी और उनकी समस्याओं को सुनेगी।यह समिति विशेष तौर पर नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) लेवल वन परीक्षा के रिजल्ट के बाद हुए बवाल के बाद गठित की गई है जो परीक्षार्थियों से उनकी समस्याएं व सुझाव सुनकर इसका निस्तारण करेगी।
आरआरबी के चेयरमैन आर ए जमाली ने बताया कि अभ्यर्थी, परीक्षाओं से संबंधित अपनी शिकायत-सुझाव रेल मंत्रालय द्वारा गठित उच्चाधिकार समिति के समक्ष व्यक्तिगत रूप से कर सकते हैं। 12 फरवरी को सुबह 11:30 बजे से 13:30 बजे तक कोरल क्लब सिविल लाइन्स में समिति मौजूद रहेगी। यहां पहुंच कर परीक्षार्थी अपनी सभी बातें समिति के समक्ष रख सकते हैं।
चल रहा है कैंप
27 फरवरी को आरआरबी द्वारा एनटीपीसी सीबीटी-टू की परीक्षा स्थगित करने की घोषणा हुई थी। यह परीक्षा 15 से 19 फरवरी हाेनी थी। साथ ही परीक्षार्थियों की समस्या सुनने के लिए 28 जनवरी से 16 फरवरी आरआरबी कैंप लगाया गया है। अब तक पूरे देश में दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने गूगल लिंक, ईमेल, व्यक्तिगत रूप से शिकायत दर्ज कराई हैं।
जानिए क्या है मामला
आरआऱबी एनटीपीसी सीबीटी वन परीक्षा के मसले पर प्रतियोगी छात्रों ने 25 जनवरी को प्रयाग स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर हंगामा करते हुए कानपुर-प्रयागराज संगम ट्रेन रोक दी थी। पुलिस बल पर पथराव भी हुआ। बाद में पुलिस ने हास्टल और लाज में घुसकर छात्रों को पीटा तो वीडियो वायरल हुआ। मामला गर्म हुआ तो लेवल टू की परीक्षा आरआरबी ने स्थगित कर दी। परीक्षार्थियों की मांग थी कि एक पद के सापेक्ष 20 यूनिक परीक्षार्थी को चुने और ग्रुप डी परीक्षा में लेवल टू की अनिवार्यता खत्म करें। इसके अलावा भी कई मांग व चिंताएं परीक्षार्थियों ने व्यक्त की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें