Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

भाजपा का संकल्पः किसानों-नौजवानों से लेकर लव जिहाद तक, जानिये क्या-क्या करना चाहती है बीजेपी


 

भाजपा का संकल्पः किसानों-नौजवानों से लेकर लव जिहाद तक, जानिये क्या-क्या करना चाहती है बीजेपी

प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने लोक कल्याण संकल्प “घोषणा पत्र” में पार्टी के एजेंडे को और आगे ले जाने का संकल्प दोहराया है। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, उज्ज्वला योजना के तहत हर साल दो सिलेंडर मुफ्त, हर परिवार में एक रोजगार, लव जिहाद रोकने के लिए कड़ा कानून बनाते हुए 10 साल की सजा और एक लाख रुपये जुर्माना घोषणा पत्र में शामिल है।  

गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र को जारी किया। अमित शाह ने कहा कि विधवा, निराश्रित, बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशन की राशि 1500 रुपये महीना, लता मंगेशकर परफार्मिंग आर्ट्स अकादमी की स्थापना की जाएगी। साथ ही उन्होंने महर्षियों के नाम पर अकादमियां स्थापित करने तथा अयोध्या में धार्मिक तथ्यों पर शोध के लिए रामायण विश्वविद्यालय स्थापित करने जैसे वादे भी घोषणा पत्र में प्रमुखता से शामिल किए हैं। इंफ्रांस्ट्रक्चर विकास, अर्थव्यवस्था और औद्योगीकरण को रफ्तार देने का संकल्प भी है।

अमित शाह ने कहा कि 2017 में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में शामिल किए गए वादों को 92 फीसदी तक पूरा किया है। हमारे नए संकल्पों पर भी जनता विश्वास करेगी और फिर से प्रदेश में 300 प्लस से भाजपा की सरकार बनाएगी। भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी को सलामत प्रदेश बनाया है।

यह सबसे बड़ा कारण है जिससे जनता फिर से सरकार बनाने का मौका देगी। वर्ष 2017 के घोषणा पत्र में राम जन्मभूमि बनाने का वादा था, जिसे पूरा किया गया। मंदिर बनने लगा है। विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर बनाया, विंध्यावसिनी देवी मंदिर का पुनर्निर्माण कराया। 2022 के संकल्प पत्र को दो करोड़ लोगों के सुझाव से बनाया गया है। 

घोषणा पत्र की प्रमुख बातें:-

  • किसानों के लिए
  • सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी
  • गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर होगा भुगतान, देरी होने पर ब्याज मिलेगा
  • लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब व टैंक के लिए अनुदान
  • आलू, प्याज, टमाटर जैसी फसलों का न्यूनतम मूल्य तय होगा
  • चीनी मिलों का नवीनीकरण 5000 करोड़ रुपये से करेंगे

महिलाओं के लिए

  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की राशि 15 से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करेंगे
  • सामूहिक विवाह अनुदान योजना की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये की जाएगी
  • 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा
  • विधवा व निराश्रित महिला पेंशन 1500 रुपये महीने की जाएगी
  • 5000 करोड़ की लागत से अवंति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह योजना से पांच लाख नये समूह होंगे
  • सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी करने का वादा
  • कालेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी

सुगम शिक्षा

  • प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के अनुकूल फर्नीचर देते हुए स्मार्ट विद्यालय बनाएंगे
  • 30 हजार माध्यमिक विद्यालयों के बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण किया जाएगा
  • आडियो वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट क्लास रूप का निर्माण होगा
  • वाईफाई की व्यवस्था देंगे
  • हर मंडल में कम से कम एक विश्वविद्यालय
  • विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ बनेंगे विश्वविद्यालय
  • लखनऊ और नोएडा में डिजिटल अध्ययन अकादमी बनेगी
  • हर ब्लाक में एक आईटीआई होगा
  • सभी महापुरुषों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा पाठयक्रमों में शामिल किए जाएंगे

युवाओं के लिए

  • अगले पांच साल में हर परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार देंगे
  • प्रदेश सरकार की सभी विभागीय रिक्तियों को शीघ्रता से भरेंगे
  • अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इच्छुक युवाओं को निशुल्क कोचिंग
  • दो करोड़ टैबलेट व स्मार्ट फोन बाटेंगे
  • पूरे प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करेंगे
  • हर ग्राम पंचायत में जिम व खेल मैदान बनेगा
  • हर ब्लाक में क्रिकेट प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी
  • स्कूल व कालेज स्तर पर योग शिक्षकों की भर्ती पूरा करेंगे

स्वास्थ्य के क्षेत्र में

  • हर जिले में सरकारी मेडिकल काजेल की स्थापना होगी
  • 06 धनवंतरि मेगा हेल्थ पार्क स्थापित करेंगे
  • 10 हजार करोड़ की लागत से महर्षि सुश्रुत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन 
  • एमबीबीएस सीटों की संख्या प्रदेश में दोगुनी की जाएगी
  • 06 हजार डाक्टरों और 10 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति जल्द करेंगे
  • 2025 तक यूपी को टीबी मुक्त बनाएंगे

सुशासन की बात

  • गुंडे, अपराधी और माफिया के खिलाफ कार्रवाई दृढ़ता के साथ करते रहेंगे
  • तहसील स्तर पर तहसील दिवस के साथ जनता दरबार का आयोजन होगा
  • सभी मंडलों में एंटी करप्शन आर्गनाइजेशन यूनिट की स्थापना होगी
  • मेरठ में अत्याधुनिक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर स्थापित होगी
  • लव जिहाज करने पर कम से कम 10 साल की सजा और एक लाख जुर्माने का प्राविधान होगा
  • मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर, बहराइच में एंटी टेररिस्ट कमांडों सेंटर का निर्माण होगा

अर्थव्यवस्था और औद्योगिक विकास

  • प्रदेश को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाएंगे
  • प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करेंगे
  • 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करेंगे
  • रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों को दोगुना करेंगे
  • पांच विश्वस्तरीय एग्जीविशन और अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर स्थापित करेंगे
  • पांच लाख युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के लिए सभी एक्सप्रेस-वे के किनारे इंडस्ट्रियल कारीडोर स्थापित करेंगे
  • तीन अत्याधुनिक डेटा सेंटर पार्क बनाएंगे
  • आत्मनिर्भर युवा स्टार्ट अप मिशन से दस लाखरोजगार व स्वरोजगार के अवसर देंगे
  • तीन इलेक्ट्रानिक मैन्यूफैक्टरिंग कलस्टर स्थापित करेंगे
  • पांच सालों में यूपी को ग्लोबल टेक्सटाइल्स हब बनाएंगे
  • एमएसएमई के लिए छह औद्योगिक पार्क का विकास करेंगे

आधारभूत संरचना

  • गांवों के समग्र विकास के लिए बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना शुरू करेंगे
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में बस स्टाप बनेगा
  • गांवों में सौ फीसदी इंटरनेट कनेक्टिविटी
  • 2024 तक हर घर को नल से जल 
  • बसों का आधुनिकीकरण तथा पैनिक बटन की सुविधा देंगे
  • काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज मेट्रो योजना का काम होगा
  • अयोध्या इंटरनेशनल हवाई अड्डे का काम पूरा करेंगे
  • वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट में रोप-वे सेवा विकसित करेंगे
  • 2000 नई बसों से सभी गांवों को बस सेवा देंगे

सबका साथ सबका विकास

  • हर बेघर को घर
  • अन्नपूर्णा कैंटीन खोलेंगे जिसमें गरीबों को न्यूनतम मूल्य पर भोजन मिलेगा
  • वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह करेंगे
  • निर्माण श्रमिकों को एक लाख रुपये तक कोलैटरल फ्री ऋण देंगे
  • निर्माण श्रमिकों के बच्चों को स्नातक तक मुफ्त शिक्षा
  • सभी शहरों में टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन और नए वेंडिंग जोन बनाएंगे
  • ई कामर्स से जुड़े डिलीवरी मैन को सरकारी योजनाओं का लाभ देंगे
  • आटो रिक्शा व टैक्सी चालकों को आयुष्मान के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ

सांस्कृतिक धरोहर एवं विकसित पर्यटन

  •  महर्षि बाल्मीकि का चित्रकूट, संत रविदास का वाराणसी, निषादराज गुहा का श्रृग्वेरपुर तथा डा. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना करेंगे
  • बहराइच में महाराजा सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनेगा
  • अयोध्या में धार्मिक तथ्यों पर शोध के लिए रामायण विश्वविद्यालय स्थापित होगा
  • बुजुर्ग संतों, पुजारियों तथा पुरोहितों के कल्याण के लिए विशेष बोर्ड बनेगा
  • छात्रों को मुफ्त में ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी
  • मथुरा में सूरदास ब्रजभाषा अकादमी स्थापित होगी
  • गोस्वामी तुलसीदास अवधी अकादमी की स्थापना भी करेंगे
  • केशदास बुंदेली अकादमी तथा संत कबीर दास भोजपुरी अकादमी की स्थापना भी होगी
  • नोएडा में 10 हजार करोड़ के निवेश से फिल्म सिटी का निर्माण पूरा होगा
  • प्रदेश में शूट होने वाली हिन्दी, भोजपुरी, अवधी तथा ब्रज भाषा की फिल्मों को दो करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि 
  • लता मंगेशकर परफार्मिंग आर्ट्स अकादमी की स्थापना होगी



शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें