SSC Gd Gk Question In Hindi| SSC GD Previous Year Question Mcq in Hindi|
भारत सरकार का कौन-सा विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( IPPB ) का संचालन करता है ? – डाक विभाग
दिल्ली सल्तनत की प्रथम महिला शासिका कौन थी ? – रजिया सुल्तान
2018 के केन्द्रीय बजट में ‘ऑपरेशन ग्रीन’ हेतु कितने रूपये का प्रावधान किया गया था ? – 500 करोड़ रूपये
राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ? – उपराष्ट्रपति
भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ? – 29 अगस्त
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ? – 10 दिसंबर
गोल गुम्बज कहाँ स्थित है ? – बीजापुर ( कर्नाटक )
86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 द्वारा भारतीय संविधान में कौन-सा अनुच्छेद जोड़ा गया ? – अनुच्छेद 21A
महात्मा गाँधी द्वारा ‘करो या मरो’ का नारा किस आन्दोलन के दौरान दिया गया ? – भारत छोड़ो आन्दोलन
यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल की सूचि में स्थान पाने वाला भारत का पहला शहर कौन-सा है ? – अहमदाबाद ( गुजरात )
नीलगिरी पहाड़ी की सर्वोच्च चोटी कौन-सी है ? – दोदाबेट्टा
किंग खालिद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा किस देश में है ? – सऊदी अरब
‘डबल फौल्ट’ शब्द किस खेल से संबंधित है ? – टेनिस
संपीड़ित प्राकृतिक गैस ( CNG ) का मुख्य अवयव क्या है ? – मीथेन
जी.आई. ( G.I. ) टैग प्राप्त करने वाला पहला भारतीय उत्पाद कौन-सा है ? – दार्जिलिंग चाय
मुगल सम्राट बाबर ने 1526 ई. में पानीपत के प्रथम युद्ध में किसे हराया था ? – इब्राहीम लोदी
खजुराहो का मंदिर किस शैली के अंतर्गत आता है ? – नागर शैली
दक्षिण अफ्रीका के शीतोष्ण घास के मैदान को क्या कहा जाता है ? – वेल्ड
विश्व की विलुप्त प्राय पौधों और पशुओं की प्रजाति को किस सूचि में रखा जाता है ? – IUCN की रेड डाटा सूचि में
वायुमंडलीय आर्द्रता का मापन किस उपकरण द्वारा किया जाता है ? – हाइग्रोमीटर
बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में है ? – कर्णाटक
रैयतवारी व्यवस्था किसके द्वारा शुरू की गई थी ? – थॉमस मुनरो
बाली की सफ़र ‘बाली यात्रा’ भारत के किस राज्य में मनाई जाती है ? – ओड़िशा में
तृतीयक क्षेत्र का दूसरा नाम क्या है ? – सेवा क्षेत्र
कुछ दिनों के बाद पीतल और कांस्य की मूर्तियाँ हरी हो जाती है, इसका मुख्य कारण क्या है ? – संक्षारण
ताजमहल की प्रतिकृति ‘बीबी का मकबरा’ कहाँ पर स्थित है ? – औरंगाबाद
टेबल टेनिस के लिए 2018 का द्रोणाचार्य पुरस्कार किसे दिया गया था ? – श्रीनिवास राव
न्यायमूर्ति राजेन्द्र सच्चर समिति की स्थापना भारत सरकार द्वारा किस उद्देश्य के लिए की गई थी ? – मुस्लिम समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति की जाँच करने के लिए
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद नागरिकों को धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है ? – अनुच्छेद 25
शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है ? – सासाराम ( बिहार )
निकट दृष्टि दोष के निवारण हेतु किस लेंस के चश्मे का प्रयोग किया जाता है ? – अवतल लेंस
pH स्केल की रेंज कितनी होती है ? – 0 से 14
पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ के लेखक कौन है ? – नरेन्द्र मोदी
भारत में किस ब्रिटिश वायसराय ने बंगाल विभाजन को अंजाम दिया ? – लॉर्ड कर्जन
मौर्य साम्राज्य की राजधानी कौन-सी थी ? – पाटलिपुत्र
भारत का सबसे बड़ा बॉक्साइट उत्पादक राज्य कौन-सा है ? – ओडिशा
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल विकास कोष ( NSDF ) की स्थापना किस वर्ष की गई थी ? – 1998 में
‘जरुरतों का दोहरा संयोग’ किस प्रणाली की विशेषता है ? – वस्तु विनिमय प्रणाली
रौलेट एक्ट कब और किसके द्वारा की गई ? – 1919 में महात्मा गाँधी द्वारा
पैगम्बर मुहम्मद की जयंती को मनाने के लिए कौन-सा त्यौहार मनाया जाता है ? – मिलाद-उन-नबी
SSC GD GENERAL KNOWLEDGE
भारत का सबसे छोटा राज्य कौन-सा है ? – गोवा
1920 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठक कहाँ हुई थी ? – नागपुर में
पुस्तक ‘इंडिया 2020’ किसके द्वारा लिखी गई है ? – डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम
नमक का रासायनिक नाम क्या है ? – सोडियम क्लोराइड
मानव शरीर की सबसे लंबी हड्डी कौन-सी है ? – फीमर
GST का फुल फॉर्म क्या है ? – Goods and Service Tax
कौन-सा पक्षी शांति का प्रतिक है ? – कबूतर
नर्मदा नदी मध्यप्रदेश में किन पहाड़ियों से निकलती है ? – अमरकंटक की पहाडियों से
श्रीलंका में गृह युद्ध कब किस वर्ष समाप्त हुआ ? – वर्ष 2009 में
भारतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र कौन-सा है ? – कृषि
इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ? – आरती साहा
चारमीनार कहाँ स्थित है ? – हैदराबाद
बनारस हिन्दू विश्विद्यालय की स्थापना किसने की ? – पंडित मदन मोहन मालवीय
अगस्त 1858 में ब्रिटिश संसद ने एक अधिनियम पारित किया जिसने कंपनी के शासन को समाप्त कर दिया ! इस अधिनियम को क्या कहा जाता है ? – भारत सरकार अधिनियम, 1858
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी किस अंग में है ? – कान में
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन-सी है ? – स्टेपीज
भारत की पहली महिला मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थी ? – वी.एस.रमादेवी
पुस्तक ‘द ओरिजिन ऑफ स्पेसीज’ के लेखक कौन है ? – चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन
माजुली द्वीप किस नदी में स्थित है ? – ब्रहमपुत्र नदी
नीली क्रांति किससे संबंधित है ? – मतस्य उत्पादन से
किस पाकिस्तानी जनरल ने वर्ष 1999 में अपने देश में सैन्य शासन लागु किया था ? – परवेज मुशर्रफ़ ने
स्वर्ण का आण्विक सूत्र क्या है ? – Au
चाँदी का आण्विक सूत्र क्या है ? – Ag
दुनिया का सबसे ऊँचा युद्धक्षेत्र कौन-सा है ? – सियाचिन ग्लेशियर
भारत का लौह पुरुष किन्हें कहा जाता है ? – सरदार वल्लभ भाई पटेल
चुनाव आयोग का प्रमुख किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ? – राष्ट्रपति द्वारा
पौधों में जल परिवहन का कार्य कौन करता है ? – जाइलम
रबी फसलों की बुआई किस महीने में की जाती है ? – अक्टूबर -नवंबर महीने में
प्लासी का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था ? – वर्ष 1757 में
प्लासी का युद्ध किसके मध्य हुआ था ? – बंगाल के नवाब सिराजुधौला और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच ( सिराजुधौला एवं अंग्रेज के मध्य )
सौरमंडल की खोज किसने की ? – कॉपरनिकस ने
हिमालय की सबसे बाहरी श्रृंखला कौन-सी है ? – शिवालिक
शंकर अंतर्राष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालय कहाँ स्थित है ? – नई दिल्ली में
रामनाथ गोयनका पुरस्कार किस क्षेत्र में योगदान के लिए प्रदान किया जाता है ? – पत्रकारिता के क्षेत्र में
भारत में स्वदेशी आन्दोलन के दौरान स्वराज ध्वज किसने डिजाईन किया था ? – महात्मा गाँधी ने
पत्ते का वह भाग जो इसे तने से जोड़ता है, वह क्या कहलाता है ? – डंठल
रजिया सुल्तान के पिता कौन थे ? – इल्तुतमिश
पश्चिमी घाट की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ? – अनाइमुडी
चरक संहिता के अनुसार, मानव शरीर में हड्डियों की संख्या कितनी बताई गई है ? – 360
मैगनस कार्लसन किस देश के प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी है ? – नॉर्वे
दक्षिण भारत की गंगा किस नदी को कहा जाता है ? – गोदावरी नदी
बृहदेश्वर मंदिर किस राज्य में स्थित है ? – तमिलनाडु
‘शुद्धि आंदोलन’ के संस्थापक कौन थे ? – स्वामी दयानंद सरस्वती
बैंक दर का निर्धारण कौन-सा बैंक करता है ? – भारतीय रिजर्व बैंक
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ कब किया गया था ? – 1 मई 2016 को
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें