Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 1 मार्च 2022

Allahabad University: विश्‍वविद्यालय से जुड़े चार कालेजों में अगले सत्र से पीएचडी कर सकेंगे छात्र



 Allahabad University: विश्‍वविद्यालय से जुड़े चार कालेजों में अगले सत्र से पीएचडी कर सकेंगे छात्र

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के संघटक कालेजों के विद्या‍र्थियों के लिए अच्‍छी खबर है। विश्‍वविद्यालय के चार संघटक कालेजों में जल्द नए पाठ्यक्रमों में पीएचडी की सुविधा मिलेगी।  विश्‍वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर विषय विशेषज्ञों ने निरीक्षण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अब रिपोर्ट के आधार पर एकेडमिक काउंसिल में अंतिम मुहर लगने के बाद दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। उम्‍मीद जताई जा रही है कि नए सत्र से पीएचडी की सुविधा कालेजों को मिल सकेगी।

कालेजों ने इन विषयों में पीएचडी के लिए विश्‍वविद्यालय को भेजा था प्रस्‍ताव

हमीदिया गर्ल्‍स डिग्री कालेज ने समाजशास्त्र, मध्यकालीन इतिहास और अंग्रेजी विषय में पीएचडी के लिए प्रस्ताव तैयार कर विश्वविद्यालय प्रशासन को भेजा था। इसके अलावा आर्य कन्या डिग्री कालेज ने समाजशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी और संगीत (वोकल) तथा एसएस खन्ना गर्ल्‍स डिग्री कालेज ने अंग्रेजी, मध्यकालीन इतिहास और शिक्षा शास्त्र के लिए प्रस्ताव भेजा था। इसके अलावा राजर्षि टंडन गर्ल्‍स डिग्री कालेज ने राजनीति विज्ञान और हिंदी विषय से पीएचडी के लिए प्रस्ताव भेजा था।

नए सत्र से कालेजों में नए पाठ्यक्रमों में पीएचडी की पढ़ाई संभव

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में हिंदी विभाग के प्रो. संतोष कुमार भदौरिया के निर्देशन में गठित एक कमेटी ने कालेजों का निरीक्षण कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार किया। पैनल ने कालजों में पहुंचकर वहां उपलब्ध संसाधनों आदि के बारे में जानकारी ली। अब जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर डीन कालेज एंड डेवलपमेंट प्रो. पंकज कुमार को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद अगली प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि नए सत्र से इन कालेजों से नए पाठ्यक्रमों से छात्र-छात्राएं पीएचडी की पढ़ाई कर सकेंगे।

सर्वसम्‍मति के बाद पीएचडी में प्रवेश होगा : प्रोफेसर पंकज कुमार

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के डीन कालेज एंड डेवलपमेंट प्रोफेसर पंकज कुमार कहते हैं कि विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट मिलने के बाद यह प्रस्ताव एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा। वहां कुलपति की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से मुहर लगने के बाद नए पाठ्यक्रमों में पीएचडी प्रवेश को हरी झंडी दे दी जाएगी।


शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें