IAF Airmen Result : एयरमैन भर्ती की चयन सूची का दो साल से इंतजार
IAF Airmen Result 2022: केन्द्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड (सीएएसबी) की एयरफोर्स एक्स/वाई ग्रुप भतियों का परिणाम न आने से युवाओं में निराशा है। मार्च 2020 में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के साथ ही यह भर्ती पटरी से उतर गई। वैसे तो यह भर्ती हर साल दो बार होती है लेकिन 2020 और 2021 में एक बार ही परीक्षा कराई जा सकी।
2020 में द्वितीय चरण में चयनित बच्चों को अब तक प्रशिक्षण के लिए चले जाना चाहिए था पर उनकी एनरोलमेंट लिस्ट नहीं आई। 2021 की भर्ती के लिए 12 से 18 जुलाई के बीच आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम सात महीने बाद घोषित नहीं हो सका है जबकि परिणाम 15 दिन में आना चाहिए था।
एयरमैन के तकरीबन 6500 पदों के लिए 12वीं पास देशभर 20 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस भर्ती के लिए अधिकतम आयुसीमा 20 वर्ष है। 2020 में परीक्षा देने वाले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ओवरएज होने की कगार पर हैं। उनमें भविष्य को लेकर चिंता हैं। डिफेंस भर्ती की तैयारी कराने वाले सौरभ सिंह ने बच्चों के हित में सरकार और इंडियन एयरफोर्स से आग्रह किया है कि 2021 की भर्ती का परिणाम और 2020 की एनरोलमेंट लिस्ट जारी की जाए। साथ ही आने वाली परीक्षा में प्रभावित बच्चों को आयुसीमा में छूट मिले।
एयरफोर्स एक्स-वाई परीक्षा 2020 की चयन सूची नहीं आई
- 2020 के बाद से एक भी छात्र का नहीं हो सका है चयन
- 2021 की परीक्षा का परिणाम भी जारी न होने से निराशा
मुश्किल से पैसा जुटाकर पढ़ने भेजा, अब पूरा घर परेशान
एयरफोर्स एग्जाम 2021 में शामिल अभ्यर्थी सात महीने से परिणाम का इंतजार कर परेशान हैं। सुधीर यादव कहते हैं कि जुलाई में हुई परीक्षा का परिणाम डेढ़ महीने में आना था लेकिन सात महीने बाद भी कुछ पता नहीं है। बकौल सुधीर-‘ मेरे पिताजी साधारण किसान है और मुश्किल से पैसा इकट्ठा करके पढ़ने भेजे थे। रिजल्ट नहीं आने से घर पर सब परेशान हैं। इससे पढ़ने में मन नहीं लग रहा है।’ अनिल कुमार कहते हैं-‘एक साल से घर नहीं गए हैं। गांव के दोस्त मज़ाक उड़ाते हैं और कहते हैं मैं सेलेक्ट नहीं होऊंगा। प्रज्जवल शुक्ला के अनुसार-मेरे भैया साल 2020 से अपने एनरोलमेंट लिस्ट जारी होने का इंतज़ार कर रहे हैं, उनकी तो अब तक ट्रेनिंग भी शुरू हो जानी चाहिए थी, वो अब ओवरएज हो गए हैं और लगता है मैं भी ओवरएज हो जाऊंगा। कृष्णा कुमार यादव कहते हैं-घरवालों का यह कहना है कि सारा पैसा मेरी पढ़ाई पर खर्च नहीं कर सकते, मेरी बहनें भी हैं उनकी पढ़ाई की भी जिम्मेदारी है। मेरा चयन हो जाता तो परिवार को सहारा मिल गया होता पर एयरफोर्स ने सारी उम्मीद तोड़ दी है। गणेश गुप्ता कहते हैं कि सीएएसबी की वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं है। घर पर माता-पिता परेशान हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें