Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 21 मार्च 2022

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार बेहद कड़ी रहेगी निगरानी, मुख्यालय के साथ ही जिलों में भी बनेंगे कंट्रोल रूम



 UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार बेहद कड़ी रहेगी निगरानी, मुख्यालय के साथ ही जिलों में भी बनेंगे कंट्रोल रूम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड करीब दो वर्ष बाद फिर बड़ी परीक्षा के आयोजन की तैयारी में लगा है। 24 मार्च से होने वाली हाई स्कूल तथा इंटर की परीक्षा के लिए उलटी गनती शुरू हो गई है।यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए इस बार राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के साथ ही जिलों में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटर परीक्षा के लिए हर जिले में व राज्य स्तर पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। 

24 मार्च से शुरू होने वालीï परीक्षाएं के लिए विभाग दोनों कंट्रोल रूम को कनेक्ट करके परीक्षण करेगा। इससे किसी भी परीक्षा केन्द्र पर नकल होने पर रोक लगाई जा सकती है। इस मर्तबा पहली बार कक्ष निरीक्षकों की आनलाइन ड्यूटी लग रही है। परीक्षा की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र मंगलवार को राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे।

शासन तथा सभी जिला प्रशासन की तरफ से परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रदेशभर के परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके साथ ही सभी जिलों में भी एक-एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो कि प्रदेश के मुख्य कंट्रोल रूम के संपर्क में रहेगा। कहीं पर भी कोई अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल भी मुस्तैद है। यूपी बोर्ड के अधिकारी परीक्षा केन्द्र में बिजली सप्लाई व्यवस्था के साथ इंटरनेट कनेक्शन आदि को परख रहे हैं। इस दौरान यह भी देखा जा रहा है कि जिलास्तरीय कंट्रोल रूम और राज्य स्तरीय कंट्रोलरूम आपस में ठीक ढंग से जुड़ पा रहे हैं या नहीं।

यूपी बोर्ड की इस बार की परीक्षा में कुल 51,92,689 परीक्षार्थी इसमें सम्मिलित होंगे। हाई स्कूल व इंटर कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च से किया जाएगा। जहां, कक्षा 12 की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक चलेंगी तो वहीं हाई स्कूल की परीक्षाएं 11 अप्रैल 2022 को ही समाप्त हो जाएंगी।

बोर्ड परीक्षा की कक्षा दस की परीक्षा में 27 लाख 83,742 तथा इंटर में 23 लाख 91,841 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। इस बार कक्षा नौ तथा 11 में 58 लाख 70,938 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें कक्षा नौ में 31 लाख 29,815 तथा कक्षा 11 में 26 लाख 78,123 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 12 तो इंटर की 15 कार्यदिवस में संपन्न होंगी। इस बार भी नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए व्यापक प्रबंध हैं।

बोर्ड मुख्यालय लखनऊ के साथ ही जिलों में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। वेबकास्टिंग और सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों की निगरानी कंट्रोल रूम से होगी। हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या 27,81,654 है, जिसमें 15,53,198 बालक और 12,28,456 बालिकाएं हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट में कुल 24,11,035 परीक्षार्थी हैं, जिसमें बालकों की संख्या 13,24,200 और बालिकाओं की संख्या 10,86,835 है।

यूपी बोर्ड परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 08:00 से 11:15 बजे और दूसरी पाली का समय दोपहर बाद 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे निर्धारित है। वर्ष 2021 में कोविड संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षा नहीं कराई गई थी, जिसमें हाईस्कूल में कुल 29,96,031 और इंटरमीडिएट में कुल 26,10,247 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 


शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें