निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थी आधार प्रमाणीकरण कराएं
जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण होना है।
उन्होंने पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत सभी पेंशनरों से अपील की है कि वह नजदीकि जन सेवा केन्द्र/साइबर कैफे से विभागीय पेंशन पोंर्टल https://sspy.up.gov.in पर आधार प्रमाणीकरण करते हुए अपने खाते को भी बैंक से आधार लिंक शीघ्र करा लें। प्रमाणीकरण न किये जाने की स्थिति में अगले माह में पेंशन की धनराशि नहीं मिलेगी। प्रमाणीकरण एवं बैंक से आधार लिंक किये जाने के उपरान्त ही पेंशन की धनराशि मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें