Panchayat Sahayak Recruitment 2022: रिक्त पदों पर जल्द होगी पंचायत सहायकों की भर्ती
ग्रेटर नोएडा में पंचायत सहायकों के रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे। शासन के आदेश पर 80 गावों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति की जा चुकी है, लेकिन आठ गांव ऐसे हैं जहां पंचायत सहायकों के पद रिक्त पड़े हैं।विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद प्रशासन ने इन रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी है। ग्रामीणों से इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। जल्द ही पंचायत सहायकों की नियुक्ति होगी।
पंचायत सहायक पात्रता मानदंड
पंचायत सहायक पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जिसमें वह आवेदन कर रहा है।
आयु सीमा
पंचायत सहायक के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष की छूट होगी।
22 मार्च को लगाया जाएगा आधार कौशल रोजगार प्रशिक्षण मेला
ग्रेटर नोएडा के युवाओं को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाने के लिए 22 मार्च को रोजगार प्रशिक्षण मेला आयोजित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा के एनआइएमटी कालेज परिसर में इसका आयोजन होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और आधार हाउसिंग फाइनेंस की तरफ से आयोजित होने वाले इस मेले में चयनित युवाओं को दो माह का प्रशिक्षण देकर रोजगारपरक बनाया जाएगा।प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बीते दिनों आधार हाउसिंग फाइनेंस के साथ बैठक कर कार्पोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी(सीएसआर) फंड के जरिये युवाओं को विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम व कौशल प्रशिक्षण मेला आयोजित कराने को कहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें