Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 9 मार्च 2022

UP Election 2022: चुनाव ड्यूटी न करने वाले प्रयागराज के 289 शिक्षकों व कर्मियों का वेतन रोका

 

UP Election 2022: चुनाव ड्यूटी न करने वाले प्रयागराज के 289 शिक्षकों व कर्मियों का वेतन रोका

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में प्रयागराज में मतदान प्रक्रिया 27 फरवरी को पूरी हुई। कुल 28500 कर्मी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए थे। इनमें से 677 कर्मियों ने ड्यूटी नहीं की। इनमें से 289 कर्मी बेसिक शिक्षा विभाग के हैं। सभी का वेतन रोक दिया गया है। नोटिस भेजकर तीन दिन के भीतर जवाब भी मांगा गया है। इसी तरह अन्य विभागों में भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

किसी का फोन बंद था तो किसी ने फोन उठाया ही नहीं था

प्रयागराज के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि पोलिंग पार्टियां जब रवाना हो रही थीं तो चुनाव ड्यूटी में जो लोग लगे थे और वहां मौजूद नहीं थे। सभी से फोन पर संपर्क किया गया लेकिन किसी का फोन बंद पाया गया तो किसी का उठा नहीं। इसकी वजह से पोलिंग पार्टियों के रवाना होने में भी विलंब हुआ। अब ऐसे सभी कर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है।

अनुपस्थित कर्मियों को अपनी बात रखने का मिलेगा अवसर : बीएसए

बेसिक शिक्षा विभाग से जो लोग अनुपस्थित हैं, उनमें 11 गैर शैक्षणिक कर्मी हैं जबकि शेष शिक्षक हैं। बीएसए ने  बताया कि इन सभी के खिलाफ लोक अधिनियम की धारा 134 व आइपीसी की धारा 174 के तहत एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। हालांकि सभी को अपनी बात रखने का भी अवसर दिया जा रहा है।

20320 कर्मियों ने की चुनावी ड्यूटी

बीएसए ने बताया कि 18वीं विधानसभा के गठन के लिए प्रयागराज में 27 फरवरी को मतदान हुआ था। इसमें कुल 28500 कर्मी लगाए गए थे। इनमें से 20320 ने ड्यूटी की, जबकि 2032 कर्मी रिजर्व में लगाए गए थे। मतदान प्रक्रिया से पूर्व 5000 कर्मियों ने अलग अलग कारण बताकर अपनी ड्यूटी कटवाई थी। इसी क्रम में मतगणना में कुल 1192 कर्मी लगाए गए हैं। इन्हें भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब तक के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 47 कर्मी नहीं शामिल हुए। इनपर भी कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें