Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 7 मार्च 2022

UPSC IAS Story: स्कूल में हुई थी फेल, फिर खुद को UPSC टॉपर साबित किया, ऐसे बनीं IAS


 

UPSC IAS Story: स्कूल में हुई थी फेल, फिर खुद को UPSC टॉपर साबित किया, ऐसे बनीं IAS

UPSC IAS 2022: अक्सर यह कहा जाता है कि किसी को अपनी गलतियों से सीखना चाहिए या असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। इसी कहावत का एक उदाहरण आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। शायद ही आपको ऐसे लोग मिलेंगे जो इन जीवन सिद्धांतों से कुछ निकालते हैं और गहरे उतरकर जीवन में सफल होते हैं।

IAS अंजू शर्मा ने 22 साल की उम्र में 12वीं कक्षा में और उससे पहले स्कूल में अपने विषयों में फेल होने के बाद भी यूपीएससी  की परीक्षा को पास कर दिखाया। आइए विस्तार से जानते हैं उनके बारे में।अंजू शर्मा वर्तमान में सरकारी श्रम एवं रोजगार विभाग, गांधीनगर में प्रधान सचिव के पद पर तैनात हैं। वह पहले शिक्षा विभाग (उच्च और तकनीकी शिक्षा), सचिवालय, गांधीनगर में प्रधान सचिव के रूप में तैनात थीं।अपनी असफलताओं के बारे में पूछे जाने पर वह केवल एक ही बात कहती हैं कि लोग आपको सफलता के लिए तैयार करते हैं लेकिन कोई आपको असफलता के लिए तैयार नहीं करता है।

वह कहती है कि उसे याद है कि जिस दिन वह 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र के पेपर में फेल हुई थी, उस दिन उसने खुद को कोसा था। हालांकि उसके बाद उन्हें अन्य विषयों में डिस्टिंक्शन मिला। अंजू 10वीं कक्षा की प्री-बोर्ड  परीक्षा में केमिस्ट्री में फेल हो गई थी।हालांकि अब वह अपने जीवन की इन दो घटनाओं को एक वरदान मानती है जिसने उसके भविष्य को आकार दिया। अंजू ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "मेरे पास कवर करने के लिए बहुत सारे चैप्टर थे और यह लगभग रात के खाने के बाद था जब मैं घबराने लगी थी। मैं इतनी तैयार नहीं था कि मुझे पता था कि मैं असफल होने जा रही हूं। मैं फूट-फूट कर रोने लगी। जिस बात ने स्थिति को बदतर बना दिया, जिसके बाद प्री बोर्ड की परीक्षा में मेरे अच्छे मार्क्स नहीं आए। ”

जब मिला माता पिता का सपोर्ट

IAS अंजू शर्मा के सौभाग्य से उनके माता-पिता बहुत सहयोगी थे। उसकी मां ने उसे सांत्वना दी और प्रेरित किया। इन घटनाओं से अंजू ने एक सबक सीखा कि वह कभी भी अंतिम समय की पढ़ाई पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। जब पढ़ाया जाए उसी वक्त सिलेबस पर ध्यान देना चाहिए। इस रणनीति ने उन्हें अपने कॉलेज में गोल्ड मेडल जीतने में मदद की। उन्होंने जयपुर से ही BSc और MBA पूरा किया।


UPSC सिविल सेवा की पढ़ाई के दौरान अंजू शर्मा ने भी यही रणनीति अपनाई। उन्होंने यूपीएससी को सिर्फ एक परीक्षा के रूप में माना और सफल होने के लिए केवल एक बार प्रयास किया।अंजू शर्मा ने अपना सिलेबस बहुत पहले ही पूरा कर लिया था और परीक्षा के दिन से पहले वह स्वतंत्र महसूस कर रही थी और घूम रही थी। इसलिए जब नतीजे आए तो लोग उन्हें टॉपर्स की लिस्ट में देखकर हैरान रह गए। बता दें, अंजू ने 1991 में सहायक कलेक्टर, राजकोट के रूप में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने डीडीओ बड़ौदा जैसे गांधीनगर, जिला कलेक्टर और उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।


 

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें